IED Bomb in Delhi Ghazipur Flower Market
BREAKING
प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा; बोलीं- पहली बार अपने लिए वोट मांग रही, राहुल गांधी बोले- यहां 2-2 सांसद होंगे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में हरियाणा का एक और युवक गिरफ्तार; यह भी कैथल का रहने वाला, मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस तरह दबोचा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में नए सचिव की नियुक्ति; जानिए किस HCS अफसर को चार्ज, सरकार ने अतिरिक्त तौर पर ज़िम्मेदारी दी हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को Diwali गिफ्ट; सरकार ने महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी फायदा, देखें आदेश हरियाणा में साक्षी मलिक पर बबीता फोगाट का पलटवार; आरोपों पर कहा- तुमको कुछ न मिला.., ईमान बेच गई, तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं

Bomb News: दिल्ली पर था बड़ा खतरा, लावारिस पड़े बैग से निकला IED बम

IED Bomb in Delhi Ghazipur Flower Market

IED Bomb in Delhi Ghazipur Flower Market

देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर है| दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में इस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हो रखी है| दरअसल, यहां एक IED बम बरामद किया गया है| फिलहाल, दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्थिति को कंट्रोल में लेते हुए IED बम को डिफ्यूज कर दिया है| एक खाली जगह पर गड्ढे में दबाकर IED बम को डिफ्यूज किया गया है|

लावारिस बैग की मिली थी सूचना.....

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को गाजीपुर फूल मंडी में लावारिस पड़े एक बैग की सूचना मिली थी| जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची| दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची| इधर, जब लावारिस पड़े बैग को चेक किया गया तो सबके हाथ पांव फूल गए| लावारिस बैग में एक IED बम पड़ा हुआ था| हालांकि, बम निरोधक दस्ते ने होशियारी के साथ IED बम को अपने कब्जे में लेते हुए खाली पड़ी जगह पर तत्काल डिफ्यूज कर दिया|

धमाका करने की साजिश नाकाम, खतरा टला लेकिन.....

फिलहाल, समय पर लावारिस बैग में पड़े IED बम के मिल जाने से राजधानी में धमाका करने की बड़ी साजिश तो नाकाम हो गई है, एक बड़ा खतरा भी टल गया है लेकिन बेहद चिंताजनक बात यह है कि IED बम कहाँ से आया, कौन बैग में डालकर इसे गाजीपुर फूल मंडी में छोड़कर गया| आपको बतादें कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है और साथ ही एतियात के तौर पर इलाके में जाँच-पड़ताल की जा रही है| दिल्ली पुलिस इस घटना के बाद अलर्ट है| वहीं,  IED बम के बरामद होने से गाजीपुर फूल मंडी व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।