ICG ने बचाई सीरियाई नागरिकों की जान, हिंद महासागर में फंस गया था इनका जहाज
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

ICG ने बचाई सीरियाई नागरिकों की जान, हिंद महासागर में फंस गया था इनका जहाज

ICG ने बचाई सीरियाई नागरिकों की जान

ICG ने बचाई सीरियाई नागरिकों की जान, हिंद महासागर में फंस गया था इनका जहाज

मंगलुरु. इंडियन कोस्ट गार्ड ने मंगलवार को बहादुरी का परिचय दिया. एक सर्च एंड रेस्क्यू मिशन के जरिए कर्नाटक के मंगलुरु के तट के पास फंसे सीरिया के 15 नागरिकों को सकुशल बचा लिया. सीरियाई जहाज में एमवी प्रिंसेस माइरल में तकनीकी खराबी के कारण पानी गुस गया था. जिसके चलते जहाज डूब गया.

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही इंडियन कोस्ट गार्ड को घटना की जानकारी मिली उन्होने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने 15 सीरिया के नागरिकों की जान बचाई.

बताया जा रहा है कि कुछ अन्य नागरिक भी अभी जहाज में फंसे हो सकते हैं. अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कोस्ट गार्ड की बहादुरी के चर्चे पूरी टीम में हो रहे हैं.

20 जून और 21 जून की दर्मियानी रात को एमवी पिंसेस माइरल जहाज में पानी अंदर दाखिल होना शुरू हुआ था. ऐसे में 15 नाविकों ने जान बचाने की कोशिश करते हुए जहाज से बाहर आने की कोशिश की. लेकिन वो डूबने लगे.

घटना की जानकारी तुरंत इंडियन कोस्ट गार्ड को मिली, तो उन्होंने तुरंत अपने दो जहाज विक्रम और अमर्त्य के जरिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया. मौसम खराब होने के बावजूद इंडियन कोस्ट गार्ड की रेस्क्यू ऑपरेशन टीम पीछे नहीं हटी. काफी कोशिशों के बाद इंडियन कोस्ट गार्ड के स्टाफ सभी 15 सीरिया के नागरिकों को सुरक्षित अपने जहाज में लेकर आए.

यह हिंद महासागर में इंडिया कोस्ट गार्ड का कोई पहला सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं था. इससे पहले भी इंडियन कोस्ट गार्ड ने इस क्षेत्र में ऐसे कई रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है और भारत का नाम रोशन किया है.