IAS Vivek Joshi took charge as Chief Secretary
BREAKING
केजरीवाल अब संसद पहुंचने की तैयारी में; पंजाब से राज्यसभा आएंगे, दिल्ली हारने के बाद नई शुरुवात करेंगे, इस नेता का हो सकता इस्तीफा चंडीगढ़ के पास यहां स्वयं प्रकट हुए भगवान शिव; सैकड़ों वर्ष पुराने इस मंदिर का चमत्कारिक इतिहास, महाभारत के पांडवों ने भी की यहां पूजा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत; रिंग में फाइट करते हुए दिल ने अचानक दिया धोखा, ये LIVE DEATH का वीडियो यूपी की तरह पंजाब में बुलडोजर एक्शन; CM योगी की राह पर भगवंत मान, इस नामी ड्रग माफिया का घर करवाया ध्वस्त, VIDEO देखिए महाशिवरात्रि पर 'शिव पूजा' कैसे करें? इस बार इतने समय से आरंभ होगी चतुर्दशी तिथि, जानिए किन चीजों से करना चाहिए शिवलिंग का अभिषेक

आईएएस विवेक जोशी ने संभाला मुख्य सचिव का कार्यभार

IAS Vivek Joshi took charge as Chief Secretary

IAS Vivek Joshi took charge as Chief Secretary

IAS Vivek Joshi took charge as Chief Secretary- चंडीगढ़। आईएएस अधिकारी विवेक जोशी ने सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया। आईएएस अनुराग रस्तोगी तीन दिन बाद आज इस पद से मुक्त हो गए।

वर्ष 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस विवेक जोशी ने की नियुक्ति के आदेश 31 अक्टूबर को जारी किए गए थे। उसी दिन सरकारी छुट्टी होने के कारण पूर्व चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद घर बैठे ही रिटायर हुए थे। जोशी इससे पहले केंद्र में सेवाएं दे रहे थे। जोशी द्वारा हरियाणा में ज्वाइन नहीं किए जाने के कारण सरकार ने मुख्य सचिव के पद पर आईएएस अनुराग रस्तोगी को नियुक्त किया। विवेक जोशी ने कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मुलाकात की।

तीन नवंबर को जारी किए गए आदेशों पर अनुराग रस्तोगी के हस्ताक्षर हैं। रस्तोगी ने महज तीन दिन के कार्यकाल के दौरान 27 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची तथा मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के सभी मंत्रियों को शिकायत निवारण समितियों का अध्यक्ष बनाने जैसे महत्वपूर्ण आदेश जारी किए।

अनुराग रस्तोगी के हस्ताक्षरों वाले पत्र के अनुसार दो एचसीएस अधिकारियों को मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी के पद पर नियुक्त किया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2023 बैच की एचसीएस अधिकारी शीतल को ओएसडी-1, तथा हन्नी बंसल को मुख्य सचिव कार्यालय में ओएसडी-टू के पद पर तैनात किया गया है।