ias transformed in punjab, gurkeerat kripal singh re-appointed public relations secretary

पंजाब में आईएएस तब्दील, गुरकीरत कृपाल सिंह पुन: बने पब्लिक रिलेशन सेक्रेटरी

ias transformed in punjab, gurkeerat kripal singh re-appointed public relations secretary

ias transformed in punjab, gurkeerat kripal singh re-appointed public relations secretary

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने देर रात चार आईएएस अधिकारियों को तबदील कर दिया है। तब्दील किए गए अधिकारियों में गुरकीरत कृपाल ङ्क्षसह को पुन: पब्लिक रिलेशन सचिव का कार्यभार अतिरिक्त तौर पर सौंपते हुए पुन: फूड सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर का अतिरिक्त सचिव व सिविल अविएशन का भी एडिशनल सचिव नियुक्त किया है। 

इसी प्रकार अब श्रीमती सोनाली गिरि, सुमित जरंगल की जगह नई लोकसंपक निदेशक होंगी। इसके अलावा सेक्रेटरी पब्लिक रिलेशन मनविंद्र सिंह जग्गी को सचिव पब्लिक वक्र्स डिपार्टमेंट नियुक्त किया है। जबकि सुमित जरंगल को चीफ एग्जीक्यूटिव पंजाब एनर्जी डिवेल्पमेंट एजेंसी श्रीमती सोनाली गिरि की जगह नियुक्त किया गया है।