IAS Transffered in Chandigarh
BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

IAS Transffered in Chandigarh: चंडीगढ़ प्रशासन में बड़े सत्र पर तबादले, देखो किसे कहां भेजा

IAS Transffered in Chandigarh

IAS Transffered in Chandigarh

IAS Transffered in Chandigarh- चंडीगढ़ प्रशासन ने आईएएस यशपाल गर्ग को विजिलेंस के सेक्रेटरी का चार्ज सौंपा है। हरगुन जीत कौर को टूरिज्म के सेक्रेटरी कम डायरेक्टर का चार्ज दिया गया है। दानिक्स कैडर के अखिल कुमार को सेक्रेटरी हाउसिंग बोर्ड का चार्ज दिया गया है। पीसीएस हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ को हॉस्पिटैलिटी का डायरेक्टर बनाया गया है। पीसीएस हरजीत सिंह संधू को सिटको का जनरल मैनेजर बनाया गया है।

एनिमल हसबेंडरी और फिशरीज के डायरेक्टर के अलावा डायरेक्टर हाउसिंग का चार्ज भी उन्हें दिया गया है। पीसीएस अमनदीप सिंह को प्रोजेक्ट डायरेक्टर एजुसिटी लगाया गया है। पीसीएस सौरभ अरोड़ा को डायरेक्टर स्पोर्ट्स का चार्ज दिया गया है। पालिका अरोड़ा को डायरेक्टर सोशल वेलफेयर के साथ चाइल्ड एवं वूमेन डेवलप मेंट कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर का चार्ज दिया गया है। चंडीगढ़ कमीशन फॉर प्रोटेक्शन फार चाइल्ड राइट्स के सेक्रेटरी व चंडीगढ़ शेड्यूल कास्ट, बैकवर्ड क्लास एवं माइनोरिटी के एमडी का कार्यभार दिया गया है। एच सीएस सुमित सिहाग को एक्साइज टैक्सेशन का कमिश्नर एवं डिप्टी कमिश्नर कम कलेक्टर (एक्साइज)और असिस्टेंट एस्टेट ऑफिसर का चार्ज दिया गया है। सभी अफसरों के पास उनके पुराने चार्ज रहेंगे।

सयम गर्ग को ज्वाइंट सेक्रेटरी कोऑपरेशन, पीसीएस पवित्र सिंह को एमसी के ज्वाइंट कमिश्नर का चार्ज मिला है। राजीव तिवारी को एग्रीकल्चर, सेंसस ऑफिसर, नोडल ऑफिसर, स्टेट एग्रीकल्चर एंड मार्केटिंग बोर्ड, असिस्टेंट सेक्रेटरी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड और असिस्टेंट सेक्रेटरी एग्रीकल्चर का चार्ज मिला है।