क्यों हर कोई कर रहा है इस IAS अफसर की तारीफ, लोग बोले- हम ऐसी तस्वीर देखने को तरस गए, आपने तो हमारा दिल जीत लिया
IAS Roshan Jacob Videos Viral
IAS Roshan Jacob Videos Viral : उत्तर प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश से कई जगहों के हालात खस्ता हो रखे हैं| खासकर कानपुर, लखनऊ और इसके आस-पास के क्षेत्रों की हालत बहुत ज्यादा गड़बड़ा गई है| इन जगहों से जहां लोगों की मुश्किलों से जूझते हुए और कई हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं तो वहीं इस बीच कुछ ऐसी भी तस्वीरें आंखों के सामने पड़ी हैं जिन्होंने सारी खराब तस्वीरों को एक बार के लिए मूंद लिया है| ये तस्वीरें जो भी देख रहा है वो इनका कायल हो जा रहा है और तारीफ पर तारीफ कर रहा है|
दरअसल, तारीफ वाली इन तस्वीरों में जो भी है वह सब एक महिला आईएएस अफसर से जुड़ा हुआ है| तारीफ तस्वीरों की नहीं असल मायने में महिला आईएएस अफसर की हो रही है| बतादें कि, हम लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब की बात कर रहे हैं| कमिश्नर रोशन जैकब भारी बारिश के बाद लोगों की मुश्किलों को देखते हुए सुबह तड़के ही इलाकों का जायजा लेने के लिए निकल पड़ीं| लोग जब सही से अपनी नींद भी नहीं खोल पाए थे तब कमिश्नर रोशन जैकब रास्तों पर घुटने भर पानी में पैदल जायजा ले रही थीं। वह उन गड्डों और लबालब पानी से भरे रास्तों पर उतरी हुईं थीं जहां शायद जल्दी से कोई आम आदमी तक नहीं जाना चाहेगा, अफसर तो छोड़िये|
एक हाथ से सहारा, दूसरे हाथ में चप्पल
वहीं, यह भी नहीं कि कमिश्नर रोशन जैकब के साथ बहुत भारी-भरकम कोई टीम हो और उन्हें वाकायदा संभालकर लाया जा रहा हो| कमिश्नर रोशन जैकब ने घुटने भर पानी में सिर्फ एक शख्स का एक हाथ से सहारा ले रखा था और दूसरे हाथ में पकड़ रखी थीं अपनी चप्पलें| रोशन जैकब ने किसी को भी अपनी चप्पलें पकड़ने को नहीं कहा| उन्होंने अपनी चप्पलें खुद पकड़ीं| बतादें कि, जायजा लेने के दौरान पानी की निकासी जल्द से जल्द हो और लोगों को जल्द राहत मिले इसके लिए रोशन जैकब ने कमर्चारियों को सख्त निर्देश भी जारी किये| वहीं, इस दौरान लखनऊ कमिश्नर IAS रोशन जैकब के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए| जोकि पूरे देश ने देखे|
लोग बोले- हम ऐसी तस्वीर देखने को तरस गए
इधर, लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने भले ही अपनी ड्यूटी कर्मठता और मानवता के साथ निभाई लेकिन उनकी इसी तस्वीर ने लोगों का दिल जीत लिया| लोगों का कहना है कि आज के वक्त में जहां कई अफसर अपने ऑफिस के बाहर निकलना पसंद नहीं करते, जहां अफसरों की ऐसी तस्वीरें भी सामने आती हैं कि जिनके जूते-चप्पल दूसरे कर्मचारी पकड़ते नजर आते हैं| ऐसे में रोशन जैकब ने तो कमाल ही कर दिया| मर्द अफसरों को इस महिला आईएएस से सीखना चाहिए| लोगों का कहना है कि जब बड़े अधिकारी फ्रंटफुट पर आकर लीड करते हैं तो उनके मातहत आने वाले कर्मचारी भी एक्टिव होकर अपनी भूमिका का सही तरीके से पालन करते हैं।
देखें वीडियोज
रोशन जैकब पहले भी कई बार दिखा चुकी हैं अपनी कर्मठता
ऐसा पहला मौका नहीं है जब रोशन जैकब ने तारीफ लायक काम किया हो| पहले भी कई मौकों पर वह तारीफ बटोर चुकी हैं| कोरोना के वक्त में भी उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। जैकब केरल की रहने वाली हैं। वह 2014-15 में कानपुर की DM भी रह चुकी हैं। कानपुर में जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने लोगों की शिकायतों को तत्काल दूर करने के लिए कई काम किये| जैकब यूपी की पहली महिला आईएएस अधिकारी थी जो महिला खनन निदेशक बनीं।