IAS Crying: पीड़ितों के लिए किसी आईएएस अफसर को रोते हुए देखा है? आज देखिए, आंखों से बंद नहीं हो रहे आंसू, निर्देश देने में फफक रहे शब्द
IAS Roshan Jacob Crying Video Viral
IAS Roshan Jacob Crying : अक्सर लोगों (खासकर पीड़तों) के मुंह से सुनने को मिलता है कि प्रशासनिक अफसरों में कोई संवेदना नहीं होती, वह किसी का दर्द कम नहीं कर सकते बल्कि बढ़ा सकते हैं लेकिन अब ऐसा कहने में आप जरा संकोच करिये| अपने इस तरह के अल्फाजों को रोक लीजिए| क्योंकि अगर आप अब भी ऐसी बातें कहते रहे तो एक ऐसी महिला आईएएस अफसर का अपमान हो जाएगा जो आपके दर्द को कम करने में लगी है, जो आपके दर्द को बांटने में लगी है| उसे आपके दर्द की चिंता है| वह खुद को आपसे से जोड़ना चाहती है| वह वो है जो आपके प्रशासनिक अफसरों पर किये गए कथनों से खुद को अलग रखना चाहती है|
हम बात कर रहे हैं महिला आईएएस अफसर और लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब (IAS Roshan Jacob) की| शायद आप आईएएस रोशन जैकब के व्यक्तित्व से वाकिफ होंगे और अगर नहीं हैं तो आज भलीभांति हो जाएंगे| ध्यान रहे कि, बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था| एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई थी| जहां इस हादसे में 8 लोग मारे गए थे जबकि 25 से ज्यादा घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया था|
इनमें से कइयों की हालत ऐसी थी कि देखकर कलेजा फट जाए| बतादें कि, सीएम योगी के निर्देश पर जब आईएएस रोशन जैकब हादसे के बाद घटना का जायजा लेने और पीड़तों से मिलने पहुंची (IAS Roshan Jacob in Lakhimpur) तो इस दौरान वह रोने लगीं| आईएएस रोशन जैकब की आंखों से आंसू बंद नहीं हो रहे थे| मानो ऐसा लग रहा था कि जैसा उनका कोई बहुत करीबी बेहद दर्द में है और वह उसे देखकर रो जाए रही हैं|
बच्चे की हालत और रोती मां को देख रोईं
बतादें कि, जब आईएएस रोशन जैकब अस्पताल लाये गए हादसे के पीड़ितों को देखने के लिए अस्पताल पहुंची तो इस दौरान वह एक ऐसे बच्चे के पास आईं| जिसकी रीढ़ की हड्डी टूट चुकी थी और बच्चा उल्टा लेटा हुआ बेहद दर्द से कराह रहा था और रो रहा था| वहीं बच्चे के पास मौजूद उसकी मां भी लगातर फफक-फफकर रोये जा रही थी| जब आईएएस रोशन जैकब मौके पर पहुंची तो वह भी बच्चे और मां की हालत देख रोने लगीं| मां को सांतुना दी और बच्चे को लाड लड़ाया|
निर्देश देने में फफकते रहे शब्द
आपको बतादें कि, आईएएस रोशन जैकब (IAS Roshan Jacob) की आँखें में तो आंसुओं का सैलाब था ही साथ ही उनका दिल भी बहुत ज्यादा रो रहा था| इतना ज्यादा कि आईएएस रोशन जैकब जब निर्देश दे रही थीं तो उनके शब्द फफक रहे थे| उनसे बोलना नहीं हो पा रहा था| फिलहाल, आईएएस रोशन जैकब ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चे की पूरी सहायता की जाए| बच्चा जहाँ ठीक होगा हम उसका इलाज वहां कराएँगे|
लोग, डॉक्टर्स, अधिकारी सब हैरान
बतादें कि, आईएएस रोशन जैकब की इस तस्वीर को देख सब हैरान थे| लोग, डॉक्टर्स और उनके साथ मौके पर मौजूद अधिकारी सन्न रह गए| इसी दौरान आईएएस रोशन जैकब का वीडियो (IAS Roshan Jacob Crying Video) भी बना लिया गया|
देखें आईएएस रोशन जैकब का वीडियो
आईएएस रोशन जैकब का रोते हुए वीडियो (ANI के हवाले से)
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखें लोगों के रिएक्शन
रोशन जैकब का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (IAS Roshan Jacob Crying Video Viral) हो रहा है और इसे देखकर लोग बस यही कह रहे हैं कि हर कोई रोशन जैकब क्यों नहीं होता? काश हर अधिकारी रोशन जैकब हो, आप अफसरों के लिए बड़ी सीख हैं रोशन जैकब| लोगों का कहना है कि अगर अफसर संवेदनशील रहें तो घटनाओं पर रोक लग जाएगी। योजनाओं को भी सही प्रकार से लागू किया जा सकेगा।
रोशन जैकब पहले भी कई बार दिखा चुकी हैं अपनी कर्मठता
ऐसा पहला मौका नहीं है जब रोशन जैकब (IAS Roshan Jacob) ने तारीफ लायक काम किया हो| पहले भी कई मौकों पर वह तारीफ बटोर चुकी हैं| कोरोना के वक्त में भी उनके काम की काफी तारीफ हुई थी। जैकब केरल की रहने वाली हैं। वह 2014-15 में कानपुर की DM भी रह चुकी हैं। कानपुर में जिलाधिकारी रहते हुए उन्होंने लोगों की शिकायतों को तत्काल दूर करने के लिए कई काम किये| जैकब यूपी की पहली महिला आईएएस अधिकारी थी जो महिला खनन निदेशक बनीं।