मशहूर IAS टीना डाबी की बहन ने चौंकाया; IAS रिया डाबी ने गुपचुप तरीके से की शादी, इस IPS अफसर को बनाया अपना जीवनसाथी
IAS Ria Dabi Ki Shadi IPS Manish Kumar
IAS Ria Dabi Ki Shadi: यूपीएससी 2016 बैच की टॉपर और राजस्थान कैडर की मशहूर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी की तरह उनकी छोटी बहन रिया डाबी की भी चर्चा कुछ कम नहीं है। रिया डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस ऑफिसर हैं। अब खबर है कि, आईएएस रिया डाबी ने शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि, रिया डाबी ने अप्रैल महीने में कोर्ट के जरिए गुपचुप शादी कर ली थी। रिया एक IPS अफसर के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। रिया डाबी ने आईपीएस मनीष कुमार के साथ शादी की है।
आपको बतादें कि, रिया की तरह मनीष भी 2021 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। रिया ने ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी। जबकि बड़ी बहन टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा (2016) में देशभर में नंबर एक रैंक हासिल की थी. दोनों ही आईएएस बहनों को राजस्थान कैडर मिला है। टीना डाबी इस समय राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर हैं। जबकि रिया डाबी अभी अलवर में पोस्टेड हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रिया को अलवर में बतौर सहायक कलेक्टर ज्वाइनिंग मिली। फिर उन्हें अलवर के बानसूर में एसीएम पद पर नियुक्ति दी गई। अपनी बड़ी बहन आईएएस टीना डाबी की तरह रिया डाबी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। रिया के इंस्टाग्राम पर साढ़े पांच लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जबकि टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 1.4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. टीना खूबसूरती किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है।
टीना डाबी की तरह बहन रिया ने भी चौंकाया
फिलहाल, आईएएस टीना डाबी की तरह बहन रिया ने चौंका दिया है। रिया की तरफ से शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया और मनीष ने अपनी व्यस्तता और समयाभाव के चलते कोर्ट मैरिज कर ली थी। अब आने वाले दिनों में दोनों के परिवार एक बड़ा मैरिज रिसेप्शन दे सकते हैं। इस समारोह में शादीशुदा जोड़े के परिजन, दोस्त, रिश्तेदारों समेत ब्यूरोक्रेट्स शामिल हो सकते हैं। यह कार्यक्रम दिल्ली या फिर राजस्थान की किसी फेमस जगह पर आयोजित किया जा सकता है।
टीना डाबी ने तलाक के बाद IAS प्रदीप गंवाडे से की थी दूसरी शादी
बतादें कि, टीना डाबी ने एक शादी से तलाक के बाद IAS प्रदीप गंवाडे से की थी दूसरी शादी रचाई थी। टीना डाबी की IAS प्रदीप गंवाडे के साथ शादी की बात अचानक से सामने आई थी। जिसने सबको चौंकाया था। बाद में टीना डाबी और IAS प्रदीप गंवाडे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। प्रदीप गवांडे के बारे में अगर बात करें तो वह राजस्थान कैडर 2013 बैच के आईएएस हैं। प्रदीप गवांडे आईएएस बनने से पहले एक डॉक्टर थे। MBBS करने के बाद उन्होंने आईएएस का रुख किया और फिर आईएएस बन गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है और वह टीना डाबी से काफी साल बड़े हैं। डॉ. प्रदीप गवांडे मराठी हैं।
टीना डाबी ने पहली शादी मुस्लिम आईएएस से की
बतादें कि, टीना डाबी ने पसंद के एक मुस्लिम आईएएस अफसर अतहर आमिर खान से पहली शादी की थी। इस दौरान टीना डाबी की काफी आलोचना हुई थी। लेकिन टीना डाबी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। हालांकि, बाद में लोग चौंक तब गए जब शादी के कुछ ही समय बाद टीना डाबी और अतहर आमिर खान के बीच तलाक की खबर आ गई। फिलहाल, दोनों अलग-अलग रास्ते पर हो गए।
आपको बतादें कि, अतहर आमिर खान, टीना डाबी के ही बैच में थे। इस बीच एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। टीना डाबी और अतहर आमिर खान में 2018 में शादी हुई थी। लेकिन दो साल बाद 2020 में उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया। दोनों द्वारा फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली गई। जिसके बाद 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया था।