IAS Recruitment in Haryana: हरियाणा को मिले सात आईएएस
IAS Recruitment in Haryana: हरियाणा को मिले सात आईएएस
चंडीगढ़। IAS Recruitment in Haryana: केंद्रीय गृहमंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद हरियाणा को सात नए आईएएस अधिकारी(ias officer) मिल गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करके प्रदेश में आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की कमी का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद पिछले चुने गए सात आईएएस अधिकारियों को हरियाणा कॉडर(Haryana cadre) दिया गया है। हरियाणा सरकार ने सातों अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के साथ लगा दिया है।
हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021 बैच के आईएएस लक्षित सरीन(IAS Lakshit Sareen) को नूंह, नरेंद्र कुमार को अंबाला, निशा को हिसार, सोनू भट्ट को फरीदाबाद, विश्वजीत चौधरी को रोहतक, विवेक आर्य को करनाल, यश जालुका को सिरसा जिलों में सहायक आयुक्त का पद(post of assistant commissioner) देकर प्रशिक्षण के लिए तैनात किया है। प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद उक्त अधिकारियों को स्वतंत्र तैनाती दी जाएगी।