पंजाब में डीसी सहित आईएएस अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां लगाया
- By Vinod --
- Monday, 24 Feb, 2025

IAS officers including DC transferred in Punjab
IAS officers including DC transferred in Punjab- चंडीगढ़। पंजाब सरकार में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत आज पंजाब सरकार ने 8 आई.ए.एस . आफिसरों के तबादले किए हैं। अत: जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें आई.ए.एस.आफिसर विनीत कुमार डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट, पूनमदीप कौर डिप्टी कमिश्नर बरनाला, कोमल मित्तल डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर, आशिका जैन डिप्टी कमिश्नर एस .ए.एस. नगर सहित निम्न अधिकारियों के नाम शामिल हैं।