IAS ने पूछ लिया है ऐसा सवाल, आप क्या जवाब देना चाहेंगे? देखिये
IAS asked about your first salary
IAS News : सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसे सवाल भी आ जाते हैं, जिनका जवाब आपको देना चाहिए और सही से देना चाहिए| फिलहाल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आईएएस अधिकारी का एक सवाल खूब वायरल हो रहा है| यह सवाल ऐसा है कि जिसका जवाब आपकी खुशी और आपके ईमानदारी भरे इरादे से जुड़ा हुआ है| दरअसल, आईएएस अधिकारी ने सैलरी को लेकर सवाल किया है| सैलरी यानि आपकी पहली सैलरी| आईएएस अधिकारी ने पूछा है कि आपको जब पहली सैलरी मिली थी तो तब आपने क्या किया था और अगर मिलेगी तो आप क्या करेंगे?
बतादें कि, अक्सर देखने में आता है कि जब लोगों को उनकी पहली सैलरी मिलती है तो वह बहुत से नेक काम करते हैं या कोई एक ही कर देते हैं| लोग चाहते हैं कि अब जब उन्होंने कमाना शुरू किया है तो वह अपनी पहली सैलरी के पैसे ऐसी जगह लगाएं| जिनसे उन्हें खुशी मिले, दुआ मिले और उनके लिए यह क्षण जीवनभर के लिए एक याद बन जाए| वह भी याद रखें, लोग भी याद रखें| सैलरी आना यानि खुशी का आना है इसका अहसास जीवनभर इंसान में अलग ही झलखता है| तभी तो कई- कई वर्षों तक नौकरी करने के बाद भी कुछ लोग सैलरी के दिन बहुत ज्यादा खुश दिखते हैं, दरियादिल दिखते हैं|
हालांकि, कुछ को कोई फर्क नहीं पड़ता वह रोते ही रहते हैं| इनकी जब पहली सैलरी आई होती है ये तब भी कुछ नहीं करते| फिलहाल, इन जैसों की छोड़िये आप बताइये कि आपने पहली सैलरी मिलने पर क्या किया था? और अगर आपको पहली सैलरी मिलने जा रही है तो आप क्या करेंगे? बतादें कि, यह सवाल IAS अवनीश शरण ने ट्वीट करके पूछा है|
लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी से क्या-क्या काम किए.....