विधायक नहीं सेवादार बनकर करूंगा विकास व जनहित के कार्य:शर्मा
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

विधायक नहीं सेवादार बनकर करूंगा विकास व जनहित के कार्य:शर्मा

विधायक नहीं सेवादार बनकर करूंगा विकास व जनहित के कार्य:शर्मा

विधायक नहीं सेवादार बनकर करूंगा विकास व जनहित के कार्य:शर्मा

जीरकपुर, 23 जनवरी।  पंजाब की आर्थिक, सामाजिक और जनतक खुशहाली के लिए पंजाब के सूझवान लोग इस बार अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बनाएंगे, क्योंकि पिछले 5 वर्ष के दौरान कांग्रेस द्वारा किए भ्रष्टाचार के कारण पंजाब प्रदेश आर्थिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुका है। उक्त विचार अकाली-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी एन.के.शर्मा ने आज गांव रामगढ़ भुड्ढा, भबात, ओनेक्सी प्रेसिओ, सत्यम अपार्टमेंट सहित अन्य स्थानों पर चुनाव प्रचार करते हुए किया।

लोगों के इक_ को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि जो प्यार, सम्मान और हौसला अफजाई लोगों द्वारा उन्हें मिल रही है, वह प्रण करते हैं कि वह हल्के में विधायक नहीं बल्कि सेवादार बनकर विकास और लोग भलाई के कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि विरोधी जितना मर्जी कीचड़ उछालते रहें,परंतु उन्हें यह स्कून है कि लोगों का नुमइंदा बनकर उन्होंने अपनी सामर्थ अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोक मसले हल करवाएं हैं और आगे भी करवाते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जितना विकास डेराबस्सी हल्के में शिरोमणि अकाली दल की सरकार ने करवाया है, कांग्रेस उसका एक प्रतिशत भी नहीं करवा सकी। एन. के. शर्मा कहा कि यदि पंजाब में विकास के रास्ते खुले हैं तो सिर्फ बादल सरकार के समय ही खुले हैं, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अंदरूनी कलह के चलते कुर्सी की लड़ाई ही लड़ती रहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप के पास लोगों से वोट मांगने का कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए लोगों ने शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठजोड़ की सरकार बनाने का मन बना लिया है।