विधायक नहीं सेवादार बनकर करूंगा विकास व जनहित के कार्य:शर्मा
विधायक नहीं सेवादार बनकर करूंगा विकास व जनहित के कार्य:शर्मा
जीरकपुर, 23 जनवरी। पंजाब की आर्थिक, सामाजिक और जनतक खुशहाली के लिए पंजाब के सूझवान लोग इस बार अकाली-बसपा गठबंधन की सरकार बनाएंगे, क्योंकि पिछले 5 वर्ष के दौरान कांग्रेस द्वारा किए भ्रष्टाचार के कारण पंजाब प्रदेश आर्थिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुका है। उक्त विचार अकाली-बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी एन.के.शर्मा ने आज गांव रामगढ़ भुड्ढा, भबात, ओनेक्सी प्रेसिओ, सत्यम अपार्टमेंट सहित अन्य स्थानों पर चुनाव प्रचार करते हुए किया।
लोगों के इक_ को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि जो प्यार, सम्मान और हौसला अफजाई लोगों द्वारा उन्हें मिल रही है, वह प्रण करते हैं कि वह हल्के में विधायक नहीं बल्कि सेवादार बनकर विकास और लोग भलाई के कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि विरोधी जितना मर्जी कीचड़ उछालते रहें,परंतु उन्हें यह स्कून है कि लोगों का नुमइंदा बनकर उन्होंने अपनी सामर्थ अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोक मसले हल करवाएं हैं और आगे भी करवाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जितना विकास डेराबस्सी हल्के में शिरोमणि अकाली दल की सरकार ने करवाया है, कांग्रेस उसका एक प्रतिशत भी नहीं करवा सकी। एन. के. शर्मा कहा कि यदि पंजाब में विकास के रास्ते खुले हैं तो सिर्फ बादल सरकार के समय ही खुले हैं, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अंदरूनी कलह के चलते कुर्सी की लड़ाई ही लड़ती रहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप के पास लोगों से वोट मांगने का कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए लोगों ने शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठजोड़ की सरकार बनाने का मन बना लिया है।