I will always be indebted to Haroli for the honor he gave me: Mukesh

Himachal : मुझे हरोली ने जो सम्मान दिया उसके लिए सदा ऋणी रहूंगा : मुकेश 

Mukesh-Agnihotri-in-Haroli

I will always be indebted to Haroli for the honor he gave me: Mukesh

I will always be indebted to Haroli for the honor he gave me: Mukesh : ऊना। हरोली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री को याद करते हुए भावकु को गए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भगवान ने जीवन में बड़ी सजा दी है, यह पुराने जन्मों का कोई बुरा कर्म था, जिसकी सजा अब इस रूप में मिली है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता, यह ऐसी सजा है जिससे परिवार आधा रह गया है, जीवन और मानसिक संतुलन बिगड़ गया। 

मुकेश अगनिहोत्री ने कहा कि सिम्मी अग्निहोत्री एक ताकत के साथ रही हैं उनके साथ। हरोली में रची बसी रही हैं। हरोली की मिट्टी में है। उन्होंने कहा कि उसके जाने के बाद उसकी याद में यह जीवन हरोली की सेवा में समर्पित रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई चाह नहीं है, महत्वाकांक्षा नहीं, बस सेवा में रहूंगा। उन्होंने कहा कि हरोली ने 5 बार मुझे विधायक बनाकर जो सम्मान दिया है, पहचान दी है, उसके लिए सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि कभी झूठ व फरेब राजनीति नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि सच कहा है सच कहूंगा। हरोली के विकास को आगे बढ़ाऊंगा। 

उन्होंने कहा कि आस्था अग्निहोत्री कहती हैं कि मां को मोक्ष मिले। उन्होंने कहा कि मैंने कहा कि जब हरोली का हर घर खुशहाली हो जाएगा, जब हरोली विकसित हो जाएगा तब सिम्मीअग्निहोत्री को मोक्ष मिल जाएगा, इसलिए हम हरोली की सेवा में रहेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आप लोग मेरी ताकत है और हरोली में कभी भी राजनीति को सामने रखकर कोई काम नहीं किया। 

उन्होंने कहा कि हर परिवार के लिए काम करूं यही इच्छा है। उन्होंने कहा कि हरोली में राजनीतिक बेडिय़ों के तहत बंद कर न काम किया है ना करूंगा, विधायक सबका हूं, मैं उपमुख्यमंत्री सबका हूं। उन्होंने कहा कि हरोली ने यह साबित किया है। उन्होंने कहा कि जिला ऊना की जनता उपचुनाव में यह साबित करेगी कि ऊना की ताकत क्या है? ऊना के दोनों उपचुनाव जीत कर बताएंगे।

मुझे व आस्था को आई थी चुनाव लडऩे की पेशकश

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंच से कहा कि लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए हमें पेशकश हुई। विधानसभा उपचुनाव लडऩे के लिए पेशकश हुई, मुझे भी कहा आस्था  के लिए भी कहा। लेकिन हमने इनकार किया। उन्होंने कहा कि हम जिस मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं उसका अनुभव हम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरोली ने हमें मान सम्मान दिया इसलिए हरोली की सेवा करेंगे, हम कहीं भी जाएं हर मैदान को फतह करेंगे। लेकिन हरोली का ऋणी हूं, हरोली में रहूंगा। उन्होंने कहा कि हरोली का आशीर्वाद सदैव मेरे साथ है।

आस्था और मेरी अब कुछ महीनों से हो रही बात

मुकेश अग्निहोत्री ने भावुकता से कहा कि मैं तो अधिकतर बाहर रहा, राजनीति में व्यस्त रहा। मेरी और आस्था की बात कम होती थी। आस्था अग्निहोत्री पढ़ाई के लिए बाहर रही, मेहनत करती रही। माँ ने संभाला। उन्होंने कहा कि सिमी अग्निहोत्री के जाने के बाद अब मेरी और आस्था की बात हो रही है। उन्होंने कहा कि आस्था की शादी हो जाएगी अपने घर चली जाएगी, हमारा परिवार हरोली है।

मां की कमी पूरी नहीं हो सकती, आप आस्था को दुलार दें 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मां मां होती है मां की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। मां का दुलार मां का होता है ।उन्होंने कहा कि आप सब आस्था को अपनी बेटी मान कर और आस्था को दुलार व समय दें।

रायजादा ने मानी मेरी बात हम करेंगे पूरा सपोर्ट

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव लडऩे के लिए मैंने सतपाल रायजादा से बात की। रायजादा ने हामी भरी चुनाव लडऩे के लिए तैयार हुए। उन्होंने कहा कि ऊना का सांसद बने इसके लिए हम सब मिलकर काम करें। मुकेश अग्निहोत्री ने मंच से कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने रायजादा के साथ किया है उसे निभाना है। उन्होंने कहा कि हरोली के जनता रायजादा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। उन्होंने कहा कि लोकसभा का चुनाव परिणाम हैरानी करने वाला होगा।

 

ये भी पढ़ें ....

हिमाचल में लोकसभा की चारों व विधानसभा की सभी 6 सीटों पर होगी भाजपा की प्रचंड विजय : अनुराग ठाकुर

 

 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : चार जून के बाद वेंटिलेटर पर होगी भाजपा, जयराम ठाकुर को नींद में भी मुख्यमंत्री की कुर्सी नजर आ रही: रोहित ठाकुर