ऑस्‍ट्रेलिया की संसद में मुझे छुआ गया... यौन उत्‍पीड़न का दर्द बयां करते हुए रो पड़ीं महिला सांसद
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

ऑस्‍ट्रेलिया की संसद में मुझे छुआ गया... यौन उत्‍पीड़न का दर्द बयां करते हुए रो पड़ीं महिला सांसद

Australia Parliament

Australia Parliament

सिडनी। Australia Parliament: ऑस्ट्रेलिया में एक महिला सांसद ने अपने सहकर्मी पर यौन उत्तपीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रोते हुए कहा कि संसद भवन महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है। सीनेट के संबोधन में महिला सासंद ने अपना पक्ष रखा।

महिला सांसद ये तक कहा कि हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि कमरे से बाहर निकलते समय भी कई चीजों को लेकर सावधानी बरतनी पड़ती है।

लिडिया थोर्प ने गुरुवार को कहा कि संसद के अंदर कुछ शक्तितशाली पुरुषों ने उनके ऊपर भद्दी टिप्पणियां भी की, उन्हें सीढ़ियों के पास और उन्हें गलत तरीके से छुआ गया। बता दें कि लिडिया ने कंजर्वैटिव डैविड वैन पर ये आरोप लगाए हैं।

थोर्प ने बुधवार को अपने एक साथी सीनेटर पर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को वापस लेने के भी आरोप लगाए। वहीं, दूसरी तरफ वैन थोर्प द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार कर रहे हैं।

गुरुवार को वैन ने कहा कि थोर्प द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण वह बुरी तरह से टूट गए हैं। इसके साथ ही वैन ने मीडियाकर्मियों से कहा कि थोर्प द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।

वहीं, डैविड वैन की लिबरल पार्टी ने थोर्प द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद गुरुवार को उन्हें निलंबित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, इस मामले में डैविड वैन ने वकीलों की भी मदद ली है।

सांसद थोर्पे ने ये दावा किया है कि कई महिलाएं इस तरह के यौन उत्पीड़न का शिकार हुईं हैं।

महिला सांसद ने कहा कि लोगों ने लगातार मेरा पीछा किया। मुझे कई तरह के प्रस्ताव दिए गए और गलत तरीके से छुआ गया। सांसद ने कहा कि मुझे संसद के बाहर जाने में भी डर लगता है।

उन्होंने कहा कि बाहर जाने से पहले मैं दरवाजे को थोड़ा सा खोल कर देखती थी और रास्ता खाली होने के बाद ही बाहर निकलती थी। उन्होंने आगे कहा कि कई बार तो ऐसी हालत होती थी कि मुझे बाहर जाने के लिए किसी के साथ की जरूरत होती थी।

यह पढ़ें:

Biparjoy Cyclone Space Pictures : अंतरिक्ष से दिखा चक्रवात 'बिपारजॉय' का भयानक रूप, भारत से अब पाकिस्तान की और बढ़ रहा है तूफान 

पाकिस्तान के कराची पर अगले 72 घंटे भारी, 170 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, एक लाख लोगों निकालने में जुटी आर्मी-नेवी

पाक प्रधानमंत्री बोले-सभी शर्तें पूरी, IMF से समझौता करने में कोई रुकावट नहीं