'मैं धोनी से बात नहीं करता, 10 साल हो गए...', हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान, क्रिकेट जगत में मचा तहलका
Dhoni vs Harbhajan Rift
Harbhajan Singh And MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 10 सालों से उनकी एमएस धोनी से बात नहीं हुई. भज्जी ने इस खुलासे से सभी को चौंका दिया. हरभजन ने कहा कि मैदान के बाहर धोनी से बात किए हुए उन्हें 10 साल से भी ज्यादा वक्त गुजर गया. भज्जी ने कहा कि उनकी बाकी तमाम साथी क्रिकेटर्स के बात होती है, लेकिन धोनी से नहीं.
बता दें कि टीम इंडिया में एक साथ खेलने के अलावा हरभजन ने चेन्नई सुपर किंग्स में भी धोनी के साथ खेला है. भज्जी 2018 और 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. हरभजन ने बताया कि इसी दौरान दोनों की फील्ड पर बात हुई. इसके अलावा दोनों के बीच बातचीत हुए 10 साल से ज्यादा का वक्त गुजर गया है.
न्यूज 18 पर बात करते हुए भज्जी ने कहा, "धोनी से मेरी बात नहीं होती है. जब सीएसके में खेल रहा था तभी बातचीत होती थी. 10 साल से भी ज्यादा हो गए बात नहीं हुई. कोई वजह नहीं है बात करने का. शायद उसके पास कोई वजह हो, तो मुझे नहीं पता कि क्या वजह है."
भज्जी ने आगे कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जब मैं आईपीएल में खेला, तब मेरी मुलाकात थी, बातचीत थी सिर्फ ग्राउंड पर. उसके बाद कभी ना उनका मेरे कमरे में आना और ना कभी मेरा उनका कमरे में जाना. एक प्लेयर के रूप में मेरा काम था कि हमारी टीम अच्छा खेले. हमारी टीम एक बार जीती, एक बार हारी. चेन्नई के लिए खेलकर मजा आया."
आगे हरभजन से नाराजगी को लेकर सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मुझे किसी से कोई नाराजगी नहीं. हो सकता है कि उसके मन में कुछ है, तो मुझे बता दे. अगर कुछ होता तो बता देता." आगे भज्जी से पूछा गया कि धोनी फोन नहीं उठाते? इस पर उन्होंने कहा, "पता नहीं, मैंने फोन करने की कोशिश ही नहीं की क्योंकि मेरा खुद में बड़ा फितूर है. मैं फोन उसको करता हूं जो मेरा फोन उठाए."