Hyundai Venue Tires Stolen in Chandigarh: चंडीगढ़ में हुंडई वेन्यू के चारों टायर ले उड़े चोर, मालिक सदमें में!

चंडीगढ़ में बिन पहियों की कार, VIDEO; हुंडई वेन्यू के चारों टायर ले उड़े चोर, लकड़ी के गट्‌टों के साथ रिप्लेस किए, मालिक सदमें में!

Hyundai Venue Tires Stolen in Chandigarh

Hyundai Venue Tires Stolen in Chandigarh

चंडीगढ़ हाइलाइट्स

  • चंडीगढ़ में बढ़ रहीं लूट और चोरी की वारदातें
  • पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान बन रहे अपराधी
  • सेक्टर- 23 में चोरों ने कार को बनाया अपना निशाना

Hyundai Venue Tires Stolen in Chandigarh: चंडीगढ़ में पुलिस की नाक के नीचे चोर अपना काम कर जा रहे हैं और पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं| दरअसल, अब शहर के सेक्टर-23 में चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात की है| चोर यहां से एक हुंडई वेन्यू कार के चारों टायर ले उड़े| चोर कार को लकड़ी के मोटे-मोटे गट्‌टों पर खड़ा छोड़ गए हैं| फिलहाल, इस वारदात से कार मालिक सन्न है| पीड़ित ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी है| वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आगे की बनती कार्रवाई कर रही है| पुलिस ने चोरों के सुराग के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है|

2020 में हुंडई वेन्यू का टॉप मॉडल लिया था

पीड़ित कार मालिक का नाम आर्यन है| आर्यन के मुताबिक, वह सेक्टर- 23 में अपने परिवार के साथ रहते हैं| उन्होंने जुलाई 2020 में हुंडई वेन्यू का टॉप मॉडल लिया था| हर रोज की तरह वह काम से आकर कार को घर के पास पार्क कर देते थे| जहां वीरवार रात भी करीब 8:00 बजे उन्होंने कार घर के पास ही पार्क की थी| लेकिन सुबह जब कार देखी तो उनकी कार के चारों टायर गायब थे और कार लकड़ी के मोटे-मोटे गट्‌टों पर खड़ी हुई थी|

सेक्टर-23 के लोग बोले- यहां ऐसा ही हो रहा

इधर, वारदात के बाद सेक्टर-23 के लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि यहां ऐसा ही होता है| कभी किसी की साइकिल या फिर कार से बैटरी चोरी होती है तो कभी कोई और वारदात| लेकिन पुलिस इस सब पर शिकंजा कसने में नाकाम है| रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

बचिए- चंडीगढ़ में लूट की यह नई साजिश भी सक्रिय