चंडीगढ़ में बिन पहियों की कार, VIDEO; हुंडई वेन्यू के चारों टायर ले उड़े चोर, लकड़ी के गट्टों के साथ रिप्लेस किए, मालिक सदमें में!
Hyundai Venue Tires Stolen in Chandigarh
चंडीगढ़ हाइलाइट्स
- चंडीगढ़ में बढ़ रहीं लूट और चोरी की वारदातें
- पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान बन रहे अपराधी
- सेक्टर- 23 में चोरों ने कार को बनाया अपना निशाना
Hyundai Venue Tires Stolen in Chandigarh: चंडीगढ़ में पुलिस की नाक के नीचे चोर अपना काम कर जा रहे हैं और पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं| दरअसल, अब शहर के सेक्टर-23 में चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात की है| चोर यहां से एक हुंडई वेन्यू कार के चारों टायर ले उड़े| चोर कार को लकड़ी के मोटे-मोटे गट्टों पर खड़ा छोड़ गए हैं| फिलहाल, इस वारदात से कार मालिक सन्न है| पीड़ित ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी है| वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आगे की बनती कार्रवाई कर रही है| पुलिस ने चोरों के सुराग के लिए आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है|
2020 में हुंडई वेन्यू का टॉप मॉडल लिया था
पीड़ित कार मालिक का नाम आर्यन है| आर्यन के मुताबिक, वह सेक्टर- 23 में अपने परिवार के साथ रहते हैं| उन्होंने जुलाई 2020 में हुंडई वेन्यू का टॉप मॉडल लिया था| हर रोज की तरह वह काम से आकर कार को घर के पास पार्क कर देते थे| जहां वीरवार रात भी करीब 8:00 बजे उन्होंने कार घर के पास ही पार्क की थी| लेकिन सुबह जब कार देखी तो उनकी कार के चारों टायर गायब थे और कार लकड़ी के मोटे-मोटे गट्टों पर खड़ी हुई थी|
सेक्टर-23 के लोग बोले- यहां ऐसा ही हो रहा
इधर, वारदात के बाद सेक्टर-23 के लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि यहां ऐसा ही होता है| कभी किसी की साइकिल या फिर कार से बैटरी चोरी होती है तो कभी कोई और वारदात| लेकिन पुलिस इस सब पर शिकंजा कसने में नाकाम है| रिपोर्ट- रंजीत शम्मी
बचिए- चंडीगढ़ में लूट की यह नई साजिश भी सक्रिय