Hyperhidrosis Signs: क्या आपको भी आता है ज्यादा पसीना ? तो हो जाएं सावधान! जानें किस बीमारी के होने का है ख़तरा
- By Sheena --
- Sunday, 28 May, 2023
Hyperhidrosis Signs Be Alert About The Disease If You Sweating Excessively
Hyperhidrosis Signs : वैसे तो गर्मी के मौसम में पसीना आना लाज़मी है पर कई लोगों को तो सर्दी-गर्मी दोनों मौसम में ही ज्यादा पसीना आता है। आपको ये बतादें कि यह कुछ गंभीर बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है और ये औरतों और पुरषों दोनों को हो सकता है। हाइपरहाइड्रोसिस को अतिस्वेदलता भी कहा जाता है। इस अवस्था में मरीज को अत्यधिक पसीना आता है। Hyperhidrosis के लिए फिलहाल इलाज भी उपलब्ध है और इसमें मरीज को दवा, सर्जरी या जीवनशैली में बदलाव के जरिए राहत दी जाती है।
Best Way To Eat Watermelon : खाना ही है तो कुछ अच्छे तरीके से तरबूज़ खाओ भाई, स्वाद में लगेगा और यम्मी
हाइपरहाइड्रोसिस के लक्षण
Hyperhidrosis होने पर मरीज को बाजुओं, हथेलियों, पैरों के तलवों या चेहरे पर अत्यधिक पसीना आना आता हैं। इसके अलावा त्वचा में जलन पैदा होती है। कुछ मरीजों को हाथ मिलाना, टाइप करना या कंप्यूटर का उपयोग करने के दौरान भी पसीना आ जाता है।
Hyperhidrosis का ये है कारण
हाइपरहाइड्रोसिस होने का मुख्य कारण चिंता, तनाव, थायरॉयड समस्याएं या कुछ दवाओं के सेवन के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा पार्किंसंस रोग और मधुमेह होने पर भी Hyperhidrosis की समस्या हो सकती है। हाइपरहाइड्रोसिस के कारण मरीज के शरीर में पसीने की ग्रंथियां ओवर एक्टिव हो जाती है। Hyperhidrosis के कारण लोग डिहाइड्रेशन से लेकर लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्या के शिकार हो जाते हैं।
जानें क्या है Hyperhidrosis का इलाज
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ सावधानियां और लाइफस्टाइल में बदलाव के जरिए Hyperhidrosis की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। वजन कंट्रोल करने से लेकर कैफीन का कम से कम सेवन करना चाहिए। एल्यूमीनियम बेस्ड लोशन का इस्तेमाल बंद कर दें। साथ ही संतुलित आहार लेना चाहिए। ज्यादा वसायुक्त भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।