पेट्रोल नहीं मिला तो घोड़े से डिलीवरी करने निकला; इस Zomato बॉय को देख लोग हैरान, आप भी देखते रह जाएंगे, ये रहा VIDEO
Hyderabad Zomato Delivery Boy On Horse Video Viral
Zomato Delivery Boy Video: बीते कल ट्रक-टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल ने देशभर में पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर दी। पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारों में खड़े लोग बेहद परेशान नजर आए। लोग इस इंतजार में घुले जा रहे थे कि आखिर उनका नंबर कब आयेगा। लेकिन इस बीच एक Zomato बॉय ने कतारों में खड़े रहना मुनासिफ़ नहीं समझा और उसने वो रास्ता चुना कि जिसके चलते अब वह सुर्खियों में है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो हैदराबाद स्थित चंचलगुड़ा का बताया जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक Zomato बॉय अपनी पीठ पर खाने का बैग लादे हुए घोड़े से जा रहा है। यानि जोमैटो बॉय बाइक छोड़ घोड़े पर बैठकर लोगों के पास खाने की डिलीवरी कर रहा है। जोमैटो बॉय को घोड़े पर आखिर क्यों आना पड़ा? यह भी जान लीजिये।
बताया जाता है कि, इस जोमैटो बॉय की बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया था और पेट्रोल भराने के लिए पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ता। हालांकि, जोमैटो बॉय ने पेट्रोल लेने का प्रयास किया लेकिन जब नहीं बनी तो वह ज्यादा देर वहां नहीं रुका। आखिर उसे किसी भी तरह खाने के ऑर्डर पहुंचाने थे। इसलिए उसने बाइक को छोड़ा साइड और एक घोड़ा किराये पर ले लिया। जिसके बाद उसने घोड़े पर बैठकर खाना डिलीवर किया। जोमैटो बॉय को इस अंदाज में देख लोग हैरान थे लेकिन वह अपने काम पर आगे बढ़े जा रहा था।
लोग बोले- काम की इतनी गज़ब सिद्धत
सोशल मीडिया पर Zomato बॉय के वीडियो को देख लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल, लोग किसी डिलीवरी बॉय को इस्स तरह से पहली बार देख रहे थे। किसी ने कहा- काम की इतनी गज़ब सिद्धत है... यह बहुत आगे जाएगे। इसे बहाना नहीं बनाया और अपना काम किया। वरना लोग बहाने देने लगते हैं। किसी ने कहा- एकदम मध्यकालीन वाला भारत फील आ रहा है।
Zomato बॉय का वीडियो देखिये