पत्नी के साथ रूह कंपाने वाली हैवानियत; पति ने बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किए, प्रेशर कुकर में उबाले, वो हैवान बन गया, पुलिस के भी रोंगटे खड़े
Hyderabad Man Chops Up Wife Body and Body Parts Boiled in Pressure Cooker
Man Chops Up Wife Body: आजकल तो किसी की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े करने का ट्रेंड सा चला हुआ है। साल 2022 में दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड ने सबको दहलाकर रख दिया था। श्रद्धा को उसके लिव-इन प्रेमी ने कई टुकड़ों में बांट दिया था। और एक श्रद्धा का ही मामला नहीं। श्रद्धा हत्याकांड से पहले और इसके बाद भी ऐसे कई मामले सामने आए। अब एक ऐसा ही भयावह और वीभत्स मामला हैदराबाद से सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की पहले हत्या की और फिर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
लाश के टुकड़े किए, प्रेशर कुकर में उबाले
यह मामला सामने आने के बाद लोगों के होश उड़े हुए हैं। यहां तक कि, पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। बताया जाता है कि, आरोपी दरिंदे पति ने झगड़े के चलते पत्नी की बेरहमी से हत्या की। लेकिन हत्या के बाद भी उसका मन नहीं भरा। जिसके बाद उसने पत्नी की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए। यही नहीं बॉडी के टुकड़े करने के बाद उसने वे टुकड़े प्रेशर कुकर में उबाले और इसके बाद एक झील में उन्हें फेंक आया। आरोपी पति ने पुलिस के सामने ये बड़ा खुलासा किया है। जिससे पुलिस भी हैरान है।
अपनी करतूत छिपाने के लिए अफवाह फैलाई
पत्नी के लिए हैवान बने पति ने जब निर्मम हत्याकांड को अंजाम दे दिया तो इसके बाद उसने पुलिस से बचने और अपनी भयावह करतूत को छिपाने के लिए हर पैंतरा अपनाया। उसने एक तरफ जहां पत्नी की बॉडी के टुकड़े कुकर में उबालकर झील में फेंके तो वहीं दूसरी तरफ उसने यह अफवाह फैला दी कि पत्नी लापता हो गई है और वह कहीं मिल नहीं रही है। बताया जाता है कि, लापता होने की बात पर मृतका के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस का पति पर दौड़ा शक
मामला सामने आने के बाद जब पुलिस छानबीन में जुटी और आरोपी पति से पूछताक्ष की तो इस बीच पति जिस तरह से कहानियां बयां करते हुए नजर आया। उससे पुलिस का उस पर ही शक दौड़ गया। जिसके बाद पुलिस ने जांच और कार्रवाई तेज की। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और इसके बाद वह अपना जुर्म कबूल कर बैठा। उसने बताया कि पत्नी से झगड़ा हुआ था। गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी और इसके बाद उसकी लाश के टुकड़े किए। बताया जाता है कि, आरोपी पूर्व सैनिक है और वर्तमान में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें ...