Hyderabad TV Anchor Kidnaped- शादी का ऑफर ठुकराया तो TV एंकर को उठवा लिया; जिद पर अड़ी महिला पांच कंपनियों की डायरेक्टर

शादी का ऑफर ठुकराया तो TV एंकर को उठवा लिया; जिद पर अड़ी महिला पांच कंपनियों की डायरेक्टर, किडनैप करने के लिए लोग रखे

Hyderabad Business Woman Kidnaped TV Anchor Marriage Fraud News

Hyderabad Business Woman Kidnaped TV Anchor Marriage Fraud News

Hyderabad TV Anchor Kidnaped: यह दुनिया बड़ी रंग-रंगीली और अजब-गजब है। लोग कैसे-कैसे कारनामे कर रहे हैं। दरअसल, हैदराबाद से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक TV एंकर को इसलिए उठवा लिया क्योंकि उसने शादी का ऑफर ठुकरा दिया था। महिला द्वारा किडनैप किए जाने के बाद जैसे-तैसे टीवी एंकर ने अपना बचाव किया उसके चंगुल से निकलने में कामयाब रहा। जिसके बाद उसने तत्काल इस बारे में पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

वहीं पुलिस ने भी फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला इस समय पुलिस की कस्टडी में है और उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने महिला पर टीवी एंकर का पीछा करने और उसे किडनैप कर मानसिक और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी महिला की पहचान त्रिशा के रूप में हुई है जबकि पीड़ित TV एंकर की पहचान प्रणव के रूप में हुई है।

पुलिस की गिरफ्त में बैठी आरोपी महिला की तस्वीर

Hyderabad Business Woman Kidnaped TV Anchor Marriage Fraud News

 

महिला पांच कंपनियों की डायरेक्टर

बताया जाता है कि, आरोपी महिला त्रिशा एक बिजनेसवुम है और पांच स्टार्टअप कंपनियों की प्रबंध निदेशक है। त्रिशा का कहना है कि उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर टीवी एंकर प्रणव की प्रोफ़ाइल देखी थी। प्रणव पर जब उसका दिल आ गया तो उसने प्रोफ़ाइल पर जाकर संपर्क किया और फिर चैटिंग के जरिए उसकी बातचीत आगे बढ्ने लगी। लेकिन त्रिशा जिसको प्रणव समझकर बातचीत कर रही थी वो वास्तव में टीवी एंकर प्रणव नहीं था।

दरअसल, एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को टीवी एंकर प्रणव के रूप में खुद को मैट्रिमोनियल साइट पर प्रस्तुत किया। उस अज्ञात व्यक्ति ने त्रिशा से प्यार-मोहब्बत और शादी की बात करते हुए निवेश के बहाने लाखों रुपए भी लिए। लेकिन इसके बाद प्रणव के रूप में वो अज्ञात शख्स त्रिशा से बातचीत कम करने लगा। उसने त्रिशा के साथ दिलचस्पी खत्म कर दी और बाद में गायब हो गया। इसके बाद त्रिशा को अहसास हुआ कि उसे धोखा दिया गया है तो उसने प्रोफ़ाइल पर दिये गए नंबर पर कॉल लगाई। जिस नंबर पर कॉल लगाई गई वो नंबर असली प्रणव का था।

जब त्रिशा ने नंबर के जरिये असली प्रणव से बात की तो प्रणव को भी हैरानी हुई। त्रिशा से बात करते हुए प्रणव ने कहा कि वह उसे नहीं जानता है और इससे पहले उसकी उससे कभी बातचीत नहीं हुई है। वहीं त्रिशा ने यह जानने के बावजूद कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, उसने टीवी एंकर प्रणव को मैसेज भेजने जारी रखे और शादी करने की बात कही। इधर त्रिशा के मैसेज और कॉल से तंग आकर प्रणव से उसे ब्लॉक मार दिया। जिसके बाद दिल टूटने पर गुस्से की आग में भड़की त्रिशा ने प्रणव की किडनैपिंग की प्लानिंग रच दी। प्रणव को किडनैप करने के लिए त्रिशा ने चार लोग रखे और उन्हें प्रणव को किडनैप करने का स्पेशल काम दिया।

बताया जाता है कि, त्रिशा ने यह सोचकर प्रणव की किडनैपिंग की प्लानिंग की थी कि वह प्रणव को सामने लाकर उसे शादी के लिए राजी कर लेगी और सारा मामला सुलझा लेगी। त्रिशा ने जिन चार लोगों को प्रणव की किडनैपिंग के लिए रखा वह प्रणव को तलाश चुके थे। उनकी प्रणव पर 24 घंटे नजर थी। उन्होने प्रणव की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उसकी कार पर एक ट्रैकिंग डिवाइस लगा दी। इसके बाद 11 फरवरी को उन चार लोगों ने एंकर प्रणव को किडनैप कर लिया और महिला के कार्यालय में ले गए और बुरी तरह पीटा। बताया जाता है कि, उस समय महिला ने जो कहा वो करने के लिए प्रणव तैयार हो गया और वहां से अपनी जान बचाकर जैसे-तैसे भागा। इसके बाद उसने बिना देर किए हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Hyderabad Business Woman Kidnaped TV Anchor Marriage Fraud News

Hyderabad Business Woman Kidnaped TV Anchor Marriage Fraud News