अयोध्या में रंगीन मिजाजी पर कुटाई: सरयू नदी में पति-पत्नी की हरकत देख भड़के लोग, बाहर खींचकर पति को बहुत पीटा, पत्नी बचाती रही पर...
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

अयोध्या में रंगीन मिजाजी पर कुटाई: सरयू नदी में पति-पत्नी की हरकत देख भड़के लोग, बाहर खींचकर पति को बहुत पीटा, पत्नी बचाती रही पर...

Husband Wife in Sarayu River Ayodhya Video Viral

Husband Wife in Sarayu River Ayodhya Video Viral

अयोध्या... भगवान श्री राम के जन्म की पावन-पवित्र धरती| जिसकी गाथा अजर-अमर है| जहां की हवा मर्यादा में रहने को कहती है क्योंकि इस हवा के हर झोखे में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कहानी जो बसी हुई है| लेकिन आज के समय में ऐसे पवित्र स्थान पर मर्यादा को भंग किया जा रहा है और यह उचित नहीं है| जहां भगवान श्री राम किसी भी स्थिति में कभी मर्यादा नहीं भूले वहां आज हम मर्यादा को कोई जगह नहीं दे रहे हैं| यहां की सरयू नदी (Sarayu River) में स्नान कर जहां पापों को धुलने की बात की जाती है वहां हम भोग-विलास में लिप्त में हो रहे हैं|

दरअसल, इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो अयोध्या उत्तर प्रदेश (Ayodhya, Uttar Pradesh) की सरयू नदी का बताया जाता है| वीडियो में सरयू नदी में नहाने आये पति-पत्नी एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ाने के साथ किस करते नजर आते हैं लेकिन इस बीच आसपास खड़े लोगों की नजर इनकी हरकत पर काफी देर से टिकी होती है| जहां जैसे ही पति किस करने चलता है| वहां पर मौजूद लोग पति को पकड़ लेते हैं और नदी से बाहर लाकर बुरी तरह से पीटने लगते हैं| इस बीच लोग गालियां भी देते हैं|

बचाने के लिए पत्नी करनी रही कोशिश.....

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब लोग पति को पीट रहे होते हैं तो पत्नी पीछे-पीछे दौड़ती हुई बचाने का प्रयास करती है| लेकिन लोग नहीं मानते| वह पत्नी को भी गलियां निकालते हैं| अपशब्द बोलते हैं। लोगों की भीड़ पति को पीटती रहती है| बरहाल, ऐसा करना गलत है| माना कि पति-पत्नी की गलती है| उन्हें यहां ऐसा नहीं करना चाहिए था| लेकिन इसके लिए मारपीट सही नहीं| इसकी सूचना पुलिस को दी जा सकती थी|

अयोध्या पुलिस अब कर रही कार्रवाई...

खैर, वायरल वीडियो को देखते हुए अयोध्या पुलिस ने पूरे मामले में संज्ञान लिया है| पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कार्रवाई कर रही है| अयोध्या पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि अयोध्या पुलिस द्वारा वायरल वीडियो में घटित घटना का स्वतः संज्ञान लिया गया है| संबंधित प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को जांच व आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। आरोपी व्यक्तियों को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

देखें वीडियो.... नोट- अपशब्दों का इस्तेमाल है...