कानपुर देहात में पति-पत्नी और तीन बच्चे जिंदा जले, बंजारा डेरा में आग से कोहराम
Kanpur Fire Incident
कानपुर: Kanpur Fire Incident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. घटना रूरा थाना क्षेत्र के हारामऊ गांव की है. शनिवार देर रात आग लगने से दंपति और तीन बच्चों की जलकर मौत(burning to death) गई. वहीं, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची . पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग कैसे लगी, इसके कारणों की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, झोपड़ी में हादसा उस समय हुआ, जब सभी लोग सो रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि हारामऊ गांव में एक बंजारा डेरा है. अचानक एक झोपड़ी से आग की लपटें उठने लगीं. ग्रामीण तत्काल झोपड़ी के पास पहुंचे, तबतक देर हो चुकी थी. मृतक आग की लपटों में घिर चुके थे. फिर जलने से उनकी मौत हो गई.
इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई. दंपति का नाम सतीश (30) और काजल है. झोपड़ी में सो रहे दंपति के दो बेटों सनी (6), संदीप ( 5 ) और बेटी गुड़िया (3) की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, ये भी खबर सामने आ रही है कि एक महिला आग में घिरे लोगों को बचाने गई, जिसमें वह भी बुरी तरह झुलस गई है.
गांव पहुंचे डीएम-एसपी / DM-SP reached the village
घटना की सूचना मिलते ही जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे. वहीं, भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची. अधिकारी घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. साथ ही दंपति और उनके बच्चों की भी मौत हो गई है. आग कैसे लगी, इस बात की जांच की जा रही है.
गांव में पसरा सन्नाटा / silence in the village
चूंकि, दंपति और उनके बच्चे सो रहे थे, इस वजह से उन्हें आग लगने का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि सतीश और काजल इस दुनिया में नहीं रहे. गांव में सन्नाटा पसरा है. ग्रामीण यह भी आशंका जता रहे हैं कि कही किसी ने आपसी रंजिश में तो जान-बूझकर आग तो नहीं लगाई. हालांकि, मृतक परिवार के रिश्तेदारों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. वह गांव पहुंच रहे हैं.
यह पढ़ें:
अतीक के घर पर लगा ताला, अंदर भूख-प्यास से तड़प रहे उसके प्यारे; ब्रूनो ने तोड़ा दम
लालू यादव के समधी और सपा नेता जितेंद्र यादव के घर ED का छापा
अतीक अहमद के भाई के दो गुर्गे फंसे पुलिस के शिकंजे में, खुलेगा उमेश पाल हत्याकांड का राज?