पंजाब में नहीं रुक रहीं हत्याएं: पति ने अस्पताल में पत्नी को जान से मारा, वो तड़पती रही लकिन सनकी ने बेरहमी से कर डाली हत्या
BREAKING

पंजाब में नहीं रुक रहीं हत्याएं: पति ने अस्पताल में पत्नी को जान से मारा, वो तड़पती रही लकिन सनकी ने बेरहमी से कर डाली हत्या

Husband kills wife in hospital in Kapurthala Punjab

Husband kills wife in hospital in Kapurthala Punjab

Punjab News : पंजाब में इन दिनों अपराध का जो ग्राफ दिख रहा है वो बेहद डरावना है| अपराध के इस ग्राफ में सबसे ज्यादा मामले हत्या के हैं| सूबे में लगातार हत्याएं हो रहीं हैं| वहीं, अब हत्या का एक ताजा मामला बेहद हैरान करने वाला है| दरअसल, पंजाब के कपूरथला जिले में एक अस्पताल के अंदर एक महिला को उसके ही पति ने जान से मार डाला| पति ने बेहद बेरहमी के साथ महिला की हत्या की| मृतक महिला की उम्र अभी ज्यादा नहीं थी| 24 साल की उम्र में उसकी हत्या कर दी गई| मृतका की पहचान बलविंदर कौर निवासी गांव केसरपुर के रूप में हुई है| वहीं आरोपी पति की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है|

हाल ही में दिया था बच्चे को जन्म ....

मिली जानकारी के अनुसार, पति मंजीत सिंह के हाथों मारी गई बलविंदर कौर कुछ दिन पहले ही अस्पताल के गायनी वार्ड में एडमिट हुई थी और उसने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया| जिसके बाद वह अस्पताल के एक प्राइवेट रूम में शिफ्ट हो गई| जहां यहीं पर शनिवार सुबह बलविंदर कौर की मंजीत सिंह ने हत्या कर डाली| बलविंदर कौर को जमीन पर गिराकर मंजीत सिंह तबतक उसका गला घोंटता रहा जब तक कि वह मर नहीं गई| इस बीच महिला काफी तड़पी लेकिन क्रूर मंजीत सिंह के दिल में तनिक भी रहम न आया| बतादें कि, मंजीत सिंह द्वारा बलविंदर कौर की हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है| जिसमें साफ़ दिखता है कि वह किस प्रकार से बलविंदर कौर की जान ले रहा है|

फिलहाल, बलविंदर कौर की हत्या से दो बच्चों के सिर से उनकी मां का साया छिन गया| बताया जाता है कि बलविंदर कौर का पहले से एक बच्चा था और अब उसने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था| दोनों ही बच्चे अब बिन मां के हो गए| खासकर उस बच्चे का क्या होगा जो कि अभी-अभी दुनिया में आया| वह तो अपनी मां को सही से जान भी नहीं पाया और मां चली गई|

आरोपी गिरफ्तार, शक के चलते हत्या ....

बरहाल, आरोपी पति मंजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूक्षताक्ष के साथ आगे की कार्रवाई जारी है| बताया जा रहा है कि, आरोपी पति मंजीत सिंह ने शक के चलते बलविंदर कौर को मौत के घाट उतारा| मंजीत सिंह बलविंदर कौर पर पहले से ही शक करता था और आज मौका पाकर उसने उसकी हत्या कर दी| बताते हैं कि दोनों की लव मैरिज हुई थी|