पति ने पत्नी की हत्या के बाद किया सुसाइड, वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजा, बताई ये वजह...
Husband Kills Wife
Husband Kills Wife: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शक ने दोनों पति-पत्नी ने जान ले ली. पति ने शक में पहले पत्नी की हत्या की फिर खुद भी फांसी के फंद से लटक गया. युवक को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोस के ही रहने वाले पुलिसकर्मी से उसके अवैध संबंध थे. युवक ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाकर अपने रिश्तेदारों को भेजा है, जिसमें उसने पत्नी के अवैध संबंध होने की बात कही है.
युवक ने दोनों की मौत का जिम्मेदार उस पुलिसकर्मी को बताया है. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया है. यह मामला थाना सैफई के नगला चैन सुख का है.
2015 में हुई शादी
इटावा जिले के थाना सैफई के नगला चैनसुख में पत्नी के अवैध संबंध के शक में अवनीश ने पहले अपनी पत्नी सोनम की गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के आरोप की जांच में जुटी हुई है. इलाके में इस तरह की घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक युवक ट्रक चालक था. ट्रक चालक की शादी 2015 में सोनम यादव के साथ हुई थी.
दोनों का एक 7 साल का बेटा भी है. लोगों के मरने से पहले युवक ने अपने वीडियो में बताया कि पड़ोसी युवक जयवीर सिंह पुत्र बारेलाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. मृतक ने वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध पुलिस से है. दोनों की मौत का जिम्मेदार भी पड़ोसी युवक को वीडियो में ही ठहरा रहा है.
ससुरालवालों की कोई गलती नहीं
मृतक ने वीडियो में बताया कि इस मामले में उसके ससुरालवालों की कोई गलती नहीं है. युवक ने वीडियो में इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे पत्नी के अफेयर को कारण बताया है. पुलिस वीडियो में बताए गए आरोप के एंगल से जांच कर रही है.