Husband commits suicide by slitting wife's throat on Valentine's Day
BREAKING

वेलेंटाइन डे' की रात पत्नी की गला रेतकर पति ने भी कर ली खुदकुशी

Husband commits suicide by slitting wife's throat on Valentine's Day

Husband commits suicide by slitting wife's throat on Valentine's Day

Husband commits suicide by slitting wife's throat on Valentine's Day- बिहार के समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र में वेलेंटाइन डे की रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर खुद भी गले में फंदा लगाकर फांसी के फंदे पर झूल गया। मृतक दंपति के पांच छोटे छोटे बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक, जोरपुरा गांव निवासी लालबाबू सदा (41) मंगलवार की रात अपनी पत्नी सामो देवी के साथ एक कमरे में सोया था जबकि उसकी बूढ़ी मां उसके पांच बच्चे को पास के ही एक बरामदे में सोई थी।

बताया जाता है कि रात को लालबाबू ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और खुद भी गले में फंदा लगाकर खिड़की के सहारे झूल गया।

घटना की जानकारी बुधवार सुबह उस वक्त मिली जब उसके बच्चे घर के अंदर गए। उसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना हलई पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हलई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी।

हलई के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बुधवार को बताया कि लालबाबु मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

मृतक के पिता का निधन पूर्व में ही हो गया था। पूरा परिवार सरकार द्वारा मिले आवास में रहता था। पूरे परिवार का भरण पोषण लालबाबू की पत्नी और मां खेतों में काम कर करती थी।