आंध्र में अत्याचार वा आपार घटनाएं सैकड़ो तादाद में हो रही है
Hundreds of Incidents of Atrocities
( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )
नेल्लोर : Hundreds of Incidents of Atrocities: (आंध्र प्रदेश) के नेल्लोर सेंट्रल जेल में विधायक पीनेल्ली रामकृष्ण रेड्डी (विधायक तथा सरकार के चीफ विप) से मिलने के लिए नेल्लूर पहुंचे सेन्ट्रल जेल में विधायक से मिलने के बाद घटना क्रम उक्त मामले को लेकर प्रेस को संबोधन करते हुए जगन पहुंचने की खबर सुनकर हजारों भीड़ जेल की इर्द-गिर्द में पहुंच चुके थे और वहां जगन ने प्रेस को कहा कि आंध्र प्रदेश में अत्याचारऔर आपार घटनाएं सैकड़ो तादाद में हो रही है चंद्रबाबू नायडू अनदेखा कर रहे हैं अपराधियों को शरण दे रहे हैं अगर यही रवैया रहातो आगे जाकर गंभीर परिणाम साबित होंगे कहा एक पुलिस थानेदार एक मामले को दायर करने के लिए विधि विधान और संविधान को अनदेखा करते हुए नेताओं द्वारा फोन से कहकर मामला बनवाया जो गलत मामला दायर करने का भी प्रेस को उदाहरण दिया है पीनेली रामकृष्ण रेड्डी के ऊपर जो मामला बना है वह मनगढ़ंत और बदले की भावना से बनाई गई है कहते हुए प्रेस के सामने वाईएस जगनमोहन रेड्डी पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार जब बनीउसे समय भी हम चाहते तो इसी तरह का हरकत करतेलेकिन हम नैतिकता के आधार परचलने वाले राजनीतिक हैंअवसरवादी नहीं हैइसलिए हमने कोई ऐसी अपनी घटना नहीं कियाअपराधी अगर अपराध है तो ही मामला बना लेकिन आपके जैसा अपराध को साबित करने के लिए पुलिस अधिकारियों को दुरुपयोग करके रामकृष्ण रेड्डी के विरोध में जो मामला दायर हुआ हैवह सरासर गलत है
अगर यही रवैया रहा तो चुप भी नहीं रहने वाले नही हैं आप अपनेलोगों को समझाइएवरना प्रतिसोड़ात्मक कार्यवाही करने के लिएअनेक परिवार सेजो बेघर हुए हैं जिनके घर द्वार में आग लगाया गया हैउनका प्रतिशोधनात्मक करवाई