हरियाणा के पांच जिलों में सौ कालोनियां हुई नियमित
Town and Country Planning Department
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने जारी की अधिसूचना
यमुनानगर में सबसे अधिक तो भिवानी में सबसे कम कालोनियां हुई अधिसूचित
चंडीगढ़, 24 नवंबर। Town and Country Planning Department: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के बाद सरकार ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अंतर्गत आती सौ कालोनियों को नियमित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को अन्य कालोनियों की तर्ज पर हर तरह की नागरिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हालही में विभिन्न विभागों के अंतर्गत आती कालोनियों को नियमित करने का ऐलान किया था। जिसके चलते टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरूण कुमार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक यमुनानगर जिले में सबसे अधिक 47 कालोनियों को नियमित किया गया है। इसके अलावा कुरूक्षेत्र जिले की 29, सिरसा जिले में 10, भिवानी जिले में तीन तथा अंबाला जिले में 11 कालोनियों को नियमित करने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना में साफ किया गया है कि चिन्हित कालोनियों में बने आवासीय क्षेत्रों को अन्यों की तर्ज पर नागरिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा जिन कालोनियों को नियमित करने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है उनकी जमीन पर बने कमर्शियल निर्माण, बैंक्वेट हॉल, गोदाम, मॉलज, मल्टीप्लेक्स, मोटेल आदि इसका हिससा नहीं होंगे। नक्शा पास करवाते समय संबंधित व्यक्ति जमीन को खरीदने अथवा बेचने के संबंध में प्रमाण पत्र देना होगा। जो जगह खाली है वहां कलक्टर दर का आठ प्रतिशत की दर से तथा निर्मित क्षेत्र के लिए पांच प्रतिशत की दर से विकास शुल्क लिया जाएगा।
यह पढ़ें:
जहरीली शराब कांड में अब तक 35 को किया गिरफ्तार, सीएम ने पहली बार तोड़ी चुप्पी