गुरू हनुमान अखाड़ा लड़सौली में विशाल कुश्ती दंगल 19 मार्च को, पलहवानों को मिलेगे लाखों का इनाम

गुरू हनुमान अखाड़ा लड़सौली में विशाल कुश्ती दंगल 19 मार्च को, पलहवानों को मिलेगे लाखों का इनाम

Guru Hanuman Akhara Ladsauli

Guru Hanuman Akhara Ladsauli

 

-गुरू हनुमान केसरी, महिला गुरु हनुमान केसरी, गुरु हनुमान कुमार, बाल केसरी कुश्ती होगी
- हनुमान अखाड़ा व माता धनकौर देवी स्पोर्टस क्लब के भारत केसरी, भीम अवार्डी पहलवान इस्पैंक्टर नवीन मोर ने दी जानकारी
18  जीएनआर  4 लड़सौली गुरू हनुमान अखाड़ा के पहलवान दंगल की तैयारी करते हुए।

अर्थ प्रकाश न्यूज.गन्नौर सुरेन्द्र कुमार: Guru Hanuman Akhara Ladsauli: गुरू हनुमान जी के 123 वे जन्म दिवस के उपल्क्षय में कल रविवार को लड़सौली गांव में गुरू हनुमान केसरी(Guru Hanuman Kesari), महिला गुरु हनुमान केसरी, गुरु हनुमान कुमार, बाल केसरी कुश्ती दंगल व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी गुरू हनुमान अखाड़ा(Guru Hanuman Akhara) एवं माता धनकौर देवी स्पोर्टस क्लब के भारत केसरी, भीम अवार्डी पहलवान इस्पैंक्टर नवीन मोर ने दी। मोर ने बताया कि दंगल मिट्टी के अखाड़े में अंतरराष्ट्रीय नियमों अनुसार होगा। उन्होंने बताया कि गुरु हनुमान केसरी पुरुष वजन  85 से ऊपर ओपन में पहला ईनाम 1 लाख 51 हजार व गुर्ज (गदा), दूसरा ईनाम 1 लाख व मेडल, तीसरा ईनाम 51 हजार व मेडल, चौथा ईनाम 31 हजार व मेडल। इसके अलावा महिला गुरु हनुमान केसरी वजन 60 से अधिक ओपन होगा। पहला ईनाम 51,000 हजार व गुर्ज (गदा), दूसरा ईनाम 31 हजार व मेडल , तीसरा ईनाम 21 हजार व मेडल, चौथा ईनाम 11 हजार व मेडल।  गुरु हनुमान कुमार कुश्ती में वजन 70 से 85 किलो तक ओपन में पहला ईनाम 51,000 हजार व गुर्ज (गदा) दूसरा ईनाम 31,000 हजार व मेडल, तीसरा ईनाम 21 हजार व मेडल, चौथा ईनाम 11 हजार व मेडल होगा। गुरु हनुमान बाल केसरी में वजन 42 किलो तक उम्र 14 साल होगी। पहलवान नवीन मोर ने बताया कि बाल पहलवान अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आए। बिना कागजात के कुश्ती नही लड़ने दी जाएगी। इसमें पहला ईनाम 15 हजार व गुर्ज (गदा), दूसरा ईनाम 11 हजार व मेडल, तीसरा ईनाम 7 हजार व मेडल चौथा ईनाम 5,000 हजार व मेडल दिया जाएगा। पहलवान मोर ने बताया कि दंगल के लिए सभी पहलवानों का वजन 8 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गुरु हनुमान कुश्ती, कबड्डी एकेडमी लड़सौली में किया जाएगा। वजन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। 51 रुपए से 1100 रुपए तक की लड़के व लड़कियों की कुश्ती खुले हाथ मिलवा कर करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि दंगल में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच पति प्रियव्रत मोर, चांद पहलवान, रमेश मोर,धर्मबीर पहलवान, काला पहलवान, देवेन्द्र फौजी, दिलाब पहलवान, सुमित अत्री आदि मौजूद थे। 

यह पढ़ें:

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र: सत्र में पहली बार विधानसभा पहुंचे संदीप सिंह, विपक्ष को मिला मुद्दा; कांग्रेस ने हंगामा कर किया वाकआउट

हरियाणा में स्कूल बस में आग लगी; 40 बच्चे सवार, एग्जाम सेंटर से पेपर देकर लौट रहे थे, दमकल की टीम पहुंची

सरकारी कर्मचयारियों की तर्ज पर पत्रकारों को भी मिलेगी मैडिक्लेम सुविधा- सीएम मनोहर लाल