Major reshuffle in Chandigarh Police

चंडीगढ़ पुलिस में भारी फेरबदल, देखें किसे कहां लगाया गया

Transfer

Major reshuffle in Chandigarh Police

अर्थ प्रकाश/रंजीत शम्मी 

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को एक आदेश जारी कर 18 इंस्पेक्टर जिसमें ओआरपी और महिला इंस्पेक्टर शामिल हैं। उन्हें इधर से उधर किया गया। जिसमें हाल ही में थाना तीन के प्रभारी इंस्पेक्टर शेर सिंह को पुलिस लाइन में भेजा गया था। अब इंस्पेक्टर शेर सिंह को पुलिस लाइन से सिक्योरिटी, इंस्पेक्टर सुखदीप सिंह को आईआरबी से थाना 3 का प्रभारी, इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को थाना 36 प्रभारी से सिक्योरिटी विंग, इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को मलोया से थाना 36 का प्रभारी, इंस्पेक्टर नीरज सरना को थाना मणिमाजरा प्रभारी से ट्रैफिक, इंस्पेक्टर शादी लाल को थाना आईटी पार्क प्रभारी से सिक्योरिटी विंग, इंस्पेक्टर रणजोध सिंह को थाना 11 प्रभारी से ट्रैफिक, महिला इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा को वूमेन पुलिस स्टेशन से ट्रैफिक, महिला इंस्पेक्टर उषा रानी को ट्रैफिक से वूमेन थाना 17 का प्रभारी, इंस्पेक्टर जसवीर सिंह को थाना 26 प्रभारी से थाना 11 का प्रभारी, इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह को सिक्योरिटी विंग से थाना 26 का प्रभारी, इंस्पेक्टर जुलदान सिंह को थाना 39 प्रभारी से सिक्योरिटी विंग, महिला इंस्पेक्टर इरम रिजवी को पुलिस लाइन से पीसीआर, इंस्पेक्टर अशोक कुमार को पीसीआर से इंचार्ज पीसीसीसी ट्रैफिक, इंस्पेक्टर ओआरपी ज्ञान सिह को विजिलेंस से थाना 39 का प्रभारी, इंस्पेक्टर ओआरपी रोहताश यादव को इंचार्ज बापूधाम पुलिस चौकी से थाना आईटी पार्क का प्रभारी, इंस्पेक्टर ओआरपी सतनाम सिंह को पलसोरा चौकी इंचार्ज से थाना मलोया का प्रभारी, इंस्पेक्टर ओआरपी जसपाल सिंह को इंचार्ज लेक पुलिस चौकी से थाना मनीमाजरा का प्रभारी, वही सब इंस्पेक्टर थाना तीन में तैनात सतीश कुमार को बापूधाम चौकी इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर गुर्जीवन सिंह को आईएसबीटी इंचार्ज सेक्टर 17 से ऑपरेशन सेल, सब इंस्पेक्टर मोहन कश्यप को ईओडब्ल्यू से थाना मौली जागरा में तैनात किया गया है।