लाडवा के बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम के तत्वावधान में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति

Shri Shiv Mahapuran Katha
लाडवा,29 मार्च: Shri Shiv Mahapuran Katha: लाडवा के बाबा बंसीवाला वृद्ध आश्रम के तत्वावधान में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने शहर का वातावरण शिवमय कर रखा है। आज कथा के पांचवें दिन उज्जैन के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य महेश गुरु जी ने कहा कि शिव और शक्ति का अभिन्न संबंध है । पार्वती जी शिव की ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती हैं और उनके साथ मिलकर समस्त ब्रह्मांड के सृजन, संरक्षण और संहार की प्रक्रिया का संचालन करती है। कथा प्रसंग में पांचवें दिन शिव पार्वती विवाह, कार्तिकेय व गणेश के जन्म व त्रिपुर वध की कथा सुनाई। आचार्य महेश गुरु जी ने कहा कि भगवान शिव की पूजा होते ही सारे दुख विलीन हो जाते हैं और समस्त सुखों की प्राप्ति हो जाती है। समय आने पर उपासक की मुक्ति भी होती है। कथा सत्र के बाद दिल्ली व वृंदावन के कलाकारों ने नृत्य-नाटिका द्वारा दक्ष यज्ञ विध्वंस की प्रस्तुति की। नृत्य-नाटिका में कलाकारों के अभिनय व संवादों ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। महिलाएं तो अपने आंसू नहीं रोक पाई। मुख्य यजमान विजेंद्र गोयल व अमित गोयल ने सपरिवार आरती की। इस अवसर पर विकास अग्रवाल चंडीगढ़ , मेवा सिंह पूर्व विधायक , विनोद गोयल ट्रस्टी हरिद्वार आश्रम,
डॉ अमृत गर्ग, ट्रस्टी हरिद्वार आश्रम ,राकेश खुराना प्रधान पंजाबी सभा ,राजेश वर्मा, अरविन्द गोयल, विकास सिंघल,पवन गोयल, अनुज गोयल, मदनलाल गोयल, संजय सिंगला, अशोक मित्तल, वीरेंद्र सिघल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।