देहरादून में गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में सुरक्षा में भारी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ मंच तक पहुंचे लोग
Republic Day
Republic Day: 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम(Main event held at the ground) के दौरान सुरक्षा में चूक सामने आई। प्रस्तुतियों के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर सैकड़ों लोग मंच के पास पहुंच गए। लोग बैरिकेडिंग लांगकर निकाली जा रही झांकी के ट्रैक तक पहुंचे। इस दौरान भीड़ देखकर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह को खुद मोर्चा संभालना पड़ा।
हालात यहां तक पहुंच गए कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कहने पर कर्मियों को मंच से निर्देश देना पड़ा कि आमजन के साथ नरमी से पेशाएं। इसके बाद पुलिस ने अपील की कि जहां प्रस्तुति चल रही है वह जगह खाली कर दी जाए। लोग सुरक्षा घेरा के पीछे से ही प्रस्तुतियां देखें।
राज्यपाल ने फहराया तिरंगा / The governor hoisted the tricolor
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने तिरंगा फहराया। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम नेता भी उपस्थित रहे। इस दौरान कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सबका मन मोह लिया।
दिखी कई विभागों की झांकियां / Tableaux of many departments were seen
गणतंत्र दिवस समारोह में भव्य परेड भी आयाजित की गई। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों की झांकी भी दिखाई गई। इस मौके पर राजधानी देशभक्ति के रंग में रंगी नजर आई।
यह पढ़ें:
शादी का झांसा : किया दुष्कर्म, मार-मार के करवा दिया गर्भपात
युवक व महिला ने जहर का इंजेक्शन लगाकर दी जान, आखिरी स्टेटस में लिखा- 'अलविदा बाय'
पूर्व सीएम की बातों में फिर छलका दर्द, कहा- देवस्थानम बोर्ड होता तो उसकी आय से हो जाता पुनर्निर्माण