एयलाइन्स कंपनियों को बड़ा झटका, ATF के दाम में जबरदस्त बढ़ोत्तरी, महंगा हो सकता है हवाई सफर

एयलाइन्स कंपनियों को बड़ा झटका, ATF के दाम में जबरदस्त बढ़ोत्तरी, महंगा हो सकता है हवाई सफर

ATF Price Hike

ATF Price Hike

नई दिल्ली। ATF Price Hike Today: नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सितंबर महीने की शुरुआत में एटीएफ की कीमतों में भी बढ़त हुई है। फेस्टिव सीजन से पहले एव‍िएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों के बढ़ जाने की वजह से इसका असर हवाई सफर पर भी पड़ेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में हवाई सउर भी महंगा हो सकता है।

देश की तंक कंपनियों की जानकारी के अनुसार 1 सितंबर 2023 में एटीएफ की कीमतों में 13,911 रुपये किलोलीटर बढ़ गया है। पिछले महीने अगस्त में इनकी कीमतों में 7,728 रुपये बढ़ाया गया है।

महानगर में एटीएफ की की कीमत

  • राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 112419.33 प्रत‍ि क‍िलोलीटर है।
  • कोलकता में एटीएफ की कीमत 121063.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर
  • मुंबई में एटीएफ की कीमत 105222.13 रुपये प्रत‍ि क‍िलोलीटर है।
  • चेन्नई में एटीएफ की कीमत 116581.77 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर है।

अगस्त में भी बढ़ी थी कीमत

पिछले महीने 1 अगस्त को एटीएफ (ATF) की कीमतों में इजाफा हो गया है। अगस्त में दिल्ली में एटीएफ की कीमत 98,508.26 रुपये प्रत‍ि किलोलीटर थी। वहीं, कोलकाता में 1,07,383.08 रुपये प्रत‍िलीटर, मुंबई में 92,124.13 रुपये प्रत‍ि लीटर और चेन्‍नई में 1,02,391.64 रुपये प्रत‍ि लीटर थी।

घरेलू सिलेंडर हुआ सस्ता

देश में एलपीजी सिलेंडर के साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। सरकार ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थी के लिए सिलेंडर की कीमतों को 200 रुपये की कटौती हुई है। वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती हुई है। अब राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर 1,522 रुपये में मिल रहा है।

यह पढ़ें:

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा और निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला

रिलायंस में नई पीढ़ी को कमान, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में ईशा, आकाश और अनंत की एंट्री

RIL AGM 2023: मुकेश अंबानी ने किया एयर फाइबर का ऐलान, इस दिन आएगा मार्किट में