चण्डीगढ़ के पायनियर टोयोटा में भीषण आग ,कई गाड़िया व अन्य सामान जल कर राख
Fire in Pioneer Toyota of Chandigarh
चंडीगढ़। Fire in Pioneer Toyota of Chandigarh: थाना इंडस्ट्रीएल क्षेत्र एरिया के अंतर्गत रविवार देर शाम उसे वक्त हड़प्पा मच गया। जब इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज एक के कम्पनी के वर्कशॉप के साथ एक शेड में खड़ी रिपेयर के लिए आई कई गाड़ियां आग चपेट में आ गई। जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने लगी आग पर काबू पाया। वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज एक में कपनी के वर्कशॉप/प्लॉट है। और वहां पर गाड़ियां रिपेयर करने के लिए आती हैं। रविवार को शाम करीब 7:00 बजे किसी ने धुंआ उठते देख एकदम से आग लग गई। आग इतनी तेज थी की रिपेयर के लिए आई से 8/10 गाड़ियां आग की चपेट में आ गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस लगी आग कारणों की जांच पड़ताल कर रही है। आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं है।
यह पढ़ें:
पंजाब: हजारों करोड़ के ड्रग कारोबार मामले में चौथी सीलबंद रिपोर्ट खोलने से हाईकोर्ट का इन्कार
पीयू जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 27 सितंबर से 22 अक्टूबर तक होगा
हिंदी दिवस पर BBMB पुरुष्करत; प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया