पंजाब में आज ‘ स्वास्थ्य क्रांति’ के ऐतिहासिक दिन का आग़ाज़ हुआ : मुख्यमंत्री
- By Vinod --
- Monday, 02 Oct, 2023

Huge crowd seen in Patiala during the rally of Bhagwant Singh Mann and Arvind Kejriwal
Huge crowd seen in Patiala during the rally of Bhagwant Singh Mann and Arvind Kejriwal- पटियालाI पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की 550 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वस्थ पंजाब मिशन की औपचारिक शुरुआत मौके हुई रैली के दौरान लोगों का भारी इक्ट्ठ देखा गया।
रैली दौरान इक्ट्ठ को संबोधन करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि यह दिन राज्य में स्वास्थ्य क्रांति के आग़ाज़ का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मतदान दौरान उन्होंने ( मुख्यमंत्री) लोगों को मानक स्वास्थ्य और शिक्षा सहूलतें देने की गारंटी दी थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब वह आम आदमी की भलाई और राज्य के सर्वांगीण विकास को यकीनी बनाने के मद्देनज़र दी सभी गारंटियां पूरी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 18 महीनों के दौरान, जब से उन्होंने पद संभाला है, लोगों को मुफ़्त बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में आज 88 प्रतिशत घरों को मुफ़्त बिजली की सुविधा और ज़ीरो बिजली के बिल प्राप्त हो रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने बताया कि किसानों को भी राज्य में मुफ़्त और निर्विघ्न बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
राज्य के आखिरी खेत तक नहरी पानी के द्वारा सिंचाई को यकीनी बनाने के मद्देनज़र उनकी सरकार की दृढ़ वचनबद्धता को दोहराते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस नेक कार्य के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अथक और सहृदय यत्नों के कारण ज़िला फाजिल्का के दूर-दराज वाले इलाकों में अब पानी पहुँचा दिया गया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार धरती निचले पानी को बचाने के लिए नहरी पानी के अधिकतम प्रयोग करने के लिए बड़े स्तर पर कोशिश कर रही है। परन्तु मौजूदा समय में पंजाब अपने नहरी पानी का केवल 33 - 34फीसद ही इस्तेमाल कर रहा है और आने वाले दिनों में इस फीसद में और विस्तार किया जायेगा। अगले धान के सीजन तक 70-80 फीसद खेतों को नहरी पानी के द्वारा सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो जायेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से अपने कार्यकाल के पहले केवल 18 महीनों के दौरान, अब तक 36521 नौजवानों को नौकरियाँ दीं हैं, जिससे हर महीने 2000 नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का रिकार्ड कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि यह एक रिकार्ड है क्योंकि पिछली किसी भी सरकार ने अपने कार्यकाल के शुरुआती महीनों में नौजवानों को इतनी नौकरियाँ नहीं दीं। भगवंत सिंह मान ने दोहराया कि राज्य भर के नौजवानों को यह नौकरियाँ सिर्फ़ योग्यता और पारदर्शिता के आधार पर दीं गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने राज्य में उद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘ सरकार उद्योगपति मिलनियां’ भी करवाई हैं। उन्होंने अफ़सोस प्रकटाते हुये कहा कि पिछली सरकारों के समय लोग सफलता से डरते थे क्योंकि पहले शासक उद्यमों में अपना हिस्सा डालने के लिए दबाव डालते थे। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने लोगों को ख़ास कर कामयाब उद्योगपतियों को बहुत लूटा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राज्य के ट्रांसपोर्ट, उद्योग या किसी कारोबार में हिस्सा नहीं डालेंगे परन्तु लोगों के दुख- सुख के साथी ज़रूर बनेंगे। उन्होंने कहा कि आज माता कौशल्या अस्पताल को समर्पित किया गया है जो कि ‘ आम आदमी क्लीनिक’ की कामयाबी के बाद मानक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आगामी कदम है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिसके लिए इनकी मुकम्मल रूप रेखा तैयार कर ली गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य की तरक्की और लोगों की ख़ुशहाली के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है और राज्य सरकार की तरफ से इस कार्य को पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार के ठोस प्रयासों के साथ पंजाब जल्द ही देश का अग्रणी राज्य बन जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के ठोस यत्नों के कारण पंजाब देश में निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान बन कर उभरा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब में अब तक 50871 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है जिस कारण नौजवानों के लिए 2. 89 लाख नौकरियाँ पैदा होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आगामी दिनों में और निवेश आकर्षित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब की तरफ से 2. 75 लाख एम. एस. एम. इज. रजिस्टर्ड किये गए हैं जो देश भर में अब तक सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के नौजवानों के लिए स्व-रोज़गार के नये रास्ते खोलने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से जल्द ही नौजवानों को ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की तरफ जाने के लिए मिनी बसों के पर्मिट दिए जाएंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के नौजवानों के लिए 2000- 3000 बसें मुहैया करवाई जाएंगी जिससे विकास का नया दौर शुरू होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिवायती पार्टियाँ उनके साथ ईर्ष्या करती हैं क्योंकि यह पार्टियाँ एक ही परिवार के साथ सम्बन्धित हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह नेता मानते हैं कि सिर्फ़ उनके पास ही राज्य पर शासन करने का अधिकार है, इस कारण उनको यह बात हज़म नहीं हो रही कि एक आम आदमी राज्य को योग्य ढंग के साथ चला रहा है। उन्होंने कहा कि यह नेता लंबे समय से लोगों को मूर्ख बना रहे हैं परन्तु अब राज्य के लोग इनके भ्रामक प्रचारों के झाँसे में नहीं आऐंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य में खर्च किए गए 50, 000 करोड़ रुपए के पूरे विवरण जल्द ही राज्यपाल को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे राज्यपाल ने कभी भी पिछली सरकारों से यह विवरण मांगने की कोशिश नहीं की परन्तु फिर भी वह जल्द ही उनको सभी विवरण देंगे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह पैसा लोगों की भलाई के लिए उचित ढंग के साथ ख़र्च किया गया है और जल्द ही सभी विवरण राज्यपाल को सौंपे जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले नेताओं ने राज्य की तरक्की और खुशहाली को ठेस पहुंचाई है जिससे पंजाब और इसकी नौजवान पीढ़ी के रास्ते में अनेकों कठिनाईयाँ पैदा हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इन राजनैतिक नेताओं ने अपने हितों की पूर्ति के लिए राज्य को मुश्किलों में डाल दिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य की ख़ुशहाली को नुकसान पहुंचाने के लिए इतिहास इन नेताओं को कभी माफ नहीं करेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी जयंती के इस पवित्र मौके पर राज्य में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में आम आदमी को मुफ़्त और मानक इलाज मुहैया करवाने के लिए नींव रखी गई है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि राज्य में आम आदमी क्लीनिक पहले ही सफलतापूर्वक कार्यशील हैं और अब राज्य के बड़े अस्पतालों की तरफ ध्यान दिया जायेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्वास्थ्य क्रांति का मकसद हर आम व्यक्ति को निजी अस्पतालों की तरह सरकारी अस्पतालों में मानक इलाज मुहैया करवाना यकीनी बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत अफ़सोस की बात है कि राज्य के ज़्यादातर सरकारी अस्पतालों में आई. सी. यू. नहीं हैं परन्तु अब सरकारी अस्पतालों की मुरम्मत करके इनकी तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आगामी दिनों में 550 करोड़ रुपए की लागत के साथ 40 सरकारी अस्पतालों को हाईटेक अस्पतालों में तबदील किया जायेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों को स्कूल आफ एमिनेंस में तबदील करने के लिए भगवंत सिंह मान सरकार की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि कोई भी प्राईवेट स्कूल इतना शानदार नहीं होगा, जितना यह सरकारी स्कूल हैं और इसी तर्ज़ पर राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण किया जायेगा। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पिछले 18 महीनों में भगवंत सिंह मान की सरकार ने राज्य में हर क्षेत्र में बड़ी क्रांति लायी है जबकि पिछली सरकार ने इसकी तरफ कभी कोई ध्यान नहीं दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पंजाब को राज्य में राजनीतिज्ञों की तरफ से किये भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था, परन्तु भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने लोक भलाई के लिए अनेकों पहलकदमियां की और भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं को सलाखों के पीछे डाल दिया गया। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि जिस भी व्यक्ति ने जनता का पैसा लूटा है, उसे इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया जायेगा और उनसे एक- एक पैसा वसूला जायेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पंजाब सरकार जल्द ही नागरिक केंद्रित सेवाएं लोगों को उनके दरवाजों पर पहुँचाने की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि सेवाओं की दरवाजों पर पहुँच से लोगों को उनके प्रशासनिक काम करवाने में मदद मिलेगी। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि किसी भी पार्टी या यहाँ तक कि उनकी अपनी पार्टी के नशा तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा और उनके खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जायेगी।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री डा. बलबीर सिंह ने समूह आदरणियों का स्नेहपूर्ण स्वागत किया।
- huge crowd seen in patiala during the rally of bhagwant singh mann and arvind kejriwal
- rs 550 crore released to change the image of hospitals in punjab
- irrigation will be ensured with canal water in 70 80 percent of the fields till the next paddy seaso
- share was demanded in industries and now punjabs rights will be protected chief minister
- a new policy of self employment will be started for the youth
- we are already clearing the bj thorns for punjab and its future generations
- more than 650 common man clinics are working successfully
- now government hospitals will be renovated arvind kejriwal
- steps taken with the aim of ensuring health
- education and standard treatment for the poor in punjab
- will start providing door to door services to the people
- no political leader involved in drug trafficking will be spared