सोशल मिडिया पर नयागांव में बूथ कैपचरिंग की अफवाह से मचा हडकम्प एसएसपी ने किया फलैग मार्च
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

सोशल मिडिया पर नयागांव में बूथ कैपचरिंग की अफवाह से मचा हडकम्प एसएसपी ने किया फलैग मार्च

सोशल मिडिया पर नयागांव में बूथ कैपचरिंग की अफवाह से मचा हडकम्प एसएसपी ने किया फलैग मार्च

सोशल मिडिया पर नयागांव में बूथ कैपचरिंग की अफवाह से मचा हडकम्प एसएसपी ने किया फलैग मार्च

मलिक संजीव नयागांव
    नयागांव में सुबह लगभग 12 बजे आम आदमी पार्टी के वलंटियर श्री चंद की अकाली दल के सदस्य के साथ कुछ कहासुनी को गई फिर हाथपाई हुई ,जिसके बाद पुलिस के एस पी तेजिन्द्र सिंह संध्ू तथा डी एस पी  अमनप्रीत सिंह ने दोनो को समझा कर अलग-अलग कर भेज दिया ।जिसके कुछ समय बाद आम आदमी पार्टी के वलंटियर श्री चंद ने सोश मिडिया पर लिख कर डाला कि –आम आदमी पार्टी की जीत के डर से अकाली दल गुंडा गर्दी शुरू कर दी हमारे कार्यकरता , बूथ ऐजेंट ,स्टेशन इंर्चाज पर हमला ,बूथ कैपचरिंग की कोशिश ।  जब यह मेसेज सोशल मिडिया के टवीट पर आया तो पता चला , तभी  दिल्ली से प्रभारियों के पुलिस अधिकारियो के सारी घटना के बारे मे पता करके रिपोर्ट मांगनी शुरू हो गई । पुलिस में हडकम्प मच गया सारे पोलिंग बूथो पर नयागांव थाना प्रभारी इंसपैक्टर हरी चंद अपनी टीम के साथ भागने लगे तथा चैक करने गये तो बाद में जब आम आदमी पार्टी के उस कार्यकरता से पूछा कि यह सोशल मिडिया पर जो संदेश लिखा है कि बूथ कैपचरिंग की कोशिश की गई यह कहां हुई तब श्री चंद ने कहा कि हम अकालियो के पोलिंग बूथ के पास खडे थे तो हमसे झगडा हुआ था । इसके बाद मोहाली के ऐस ऐस पी हरजीत सिंह,एस पी तेजिन्द्र सिंह तथा डी एस पी अमनप्रीत सिंह ने अपनी टीमों के तथा  लगभग 100 से अधिक अर्धसैनिक बल के जवानो के साथ फलैग मार्च निकाला तथा स्थिति का जायजा लिया गया । तब एस पी तजिन्द्र सिं संधू ने कहा कि झूठी अफवाह फैलाना सही नही है कहां बूथ कैपचरिंग की कोशिश की गई बताओ तो आम आदमी पार्टी के वलंटियर श्री चंद ने उनसे माफी मंागी । जिसके बाद एसएसपी मोहाली वापिस चले गये लेकिन पुलिस के अधिकारियो में तनाव की स्थिति पेदा कर दी थी जब तक पोलिंग का समय 6 बजे  समाप्त नही हो गया तब तक सभी अधिकार चौकन्ने रहे ।