पंजाब-हरियाणा और हिमाचल में ED की छापेमारी; पंचकूला-मोहाली समेत कई ठिकानों पर टीमें, HUDA भ्रष्टाचार में अधिकारी रडार पर
HUDA Corruption ED Raid In Punjab Haryana And Himachal
HUDA Corruption ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब-हरियाणा और हिमाचल में छापेमारी की है। मंगलवार सुबह से ही ईडी की अलग-अलग टीमें पंचकूला-मोहाली और सोलन समेत लगभग 15 से ज्यादा ठिकानों पर पहुंचीं हुईं हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) लैंड भ्रष्टाचार से जुड़े करोड़ों रुपये के रिफंड घोटाले के मामले में ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। कई अधिकारी और रियल एस्टेट से जुड़े प्रॉपर्टी डीलर ईडी की रडार पर हैं। बताया जाता है कि, ईडी HUDA के 6 अधिकारियों की भूमिका जांच रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पंचकूला के सेक्टर 20 में ईडी की छापेमारी
पंचकूला में सेक्टर 20 स्थित सनसिटी परिक्रमा सोसाइटी में एक प्रॉपर्टी डीलर के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई है। यह छापेमारी सुबह आठ बजे से जारी है। बताया जाता है कि, पंचकूला में एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर के आवास पर भी रेड की गई है। इसके अलावा HUDA के पंचकूला मुख्य कार्यालय में छानबीन किए जाने की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) में कथित 70 करोड़ रुपये का फर्जी रिफंड घोटाला हुआ है। वर्ष 2015 से वर्ष 2019 के बीच फर्जीवाड़े से करोड़ों रुपये का हेरफेर किया गया।