एचएसएससी ने जारी सीईटी का पूरा परिणाम, अब घोषित होगा परीक्षाओं का कार्यक्रम
HSSC CET Exam Results
चंडीगढ़, 30 जून। HSSC CET Exam Results: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य पात्रता परीक्षा का पूरा परिणाम जारी कर दिया है। गुरूवार की देररात आयोग ने 71 हजार 830 पन्नों में 3 लाख 59 हजार 146 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक किए हैं।
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने शुक्रवार को बताया कि इस परिणाम रिजल्ट में अभ्यर्थियों को सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए गए पांच अंकों को भी सार्वजनिक किया गया है। इसके बाद अब ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता भी साफ हो गया है।
खदरी ने बताया कि सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। बाद में अगर सत्यापन में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण का दावा गलत पाया जाता है तो नियुक्ति को रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। वह भविष्य में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। साथ ही आयोग उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी करेगा।
परिणाम जारी होने के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 15 जुलाई के बाद स्क्रीनिंग परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। पहले यह परीक्षा एक जुलाई से शुरू होनी थी। अब आयोग जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर देगा।
आयोग के चेयरमैन ने दावा किया है कि अभ्यर्थियों की अधूरी क्वालिफिकेशन के कारण परीक्षा टाली गई है। उन्होंने कहा है कि फॉर्म भरने के दौरान आई कमियों को दूर करने के लिए आयोग की और से समय दिया गया है। 15 जुलाई के बाद परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
यह पढ़ें:
हरियाणा में कांग्रेस के सभी गुटों की सहमति से तैयार होगा संगठन