HRTC employees have to wander from rate to rate for pension, elders ready to do two or two hands with the government

HRTC कर्मचारियों को पेंशन के लिए दर-दर पड़ रहा है भटकना, सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार बुजुर्ग

HRTC employees have to wander from rate to rate for pension, elders ready to do two or two hands wit

ऊना:हिमाचल पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन (Pension)के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। हालत यह है कि अब पेंशन नहीं मिलने के कारण ह पेंशनर प्रदेश सरकार से सीधे आर पार की लड़ाई के मूड में आ चुके हैं। इतना ही नहीं इन बुजुर्गों ने सीएम सुक्खू (CM Sukhu)और तमाम मंत्रियों द्वारा जगह-जगह व्यवस्था परिवर्तन की बात कहने को लेकर तंज कसा है।

समस्या का हल ना निकला तो उतरेंगे सड़कों पर

बुधवार को ऊना जिला मुख्यालय के पुराना बस अड्डा परिसर में हुई एचआरटीसी सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन(HRTC Retired Employees Welfare Organization) के बैनर तले पेंशनर्स की बैठक के दौरान तमाम लोगों ने पेंशन समय पर नहीं मिलने और मेडिकल सहित अन्य लाभ ना मिलने का मुद्दा उठाया। पेंशनर्स ने कहा कि यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन है, उनकी भी समझ से परे है। पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल का कहना है कि पेंशन समय पर नहीं मिलने के चलते बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि किसी को बीमारी की हालत में दवाई नहीं मिल रही तो किसी को और वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है। लेकिन अब यह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा अगर सरकार ने सही मायनों में अपना व्यवस्था परिवर्तन नहीं किया तो पेंशनर्स सड़कों पर उतर कर सरकार से उसकी व्यवस्था में बदलाव करने का काम करवाएंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि जल्द ही प्रदेश स्तर पर बैठक का आयोजन करते हुए पेंशनर की समस्या का हल करने को रोष रैली शुरू की जाएंगी।