HRTC drivers union postpones strike, night bus services will run normally

एचआरटीसी चालक यूनियन ने हड़ताल टाली, सामान्य तौर पर चलेंगी रात्रि बस सेवाएं

HRTC drivers union postpones strike, night bus services will run normally

HRTC drivers union postpones strike, night bus services will run normally

शिमला:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की ओर से बैठक के लिए समय देने के बाद एचआरटीसी चालक यूनियन ने हड़ताल टाल दी है। अब रात्रि बस सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी। 18 मई को सुबह 11:30 बजे सचिवालय में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार चालक यूनियन के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे। इससे पहले एचआरटीसी चालक यूनियन ने अग्रिम रात्रि भत्ता न देने पर रात्रि सेवाओं के बहिष्कार का एलान किया था। 

एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि निगम के सभी मंडलीय प्रबंधकों और क्षेत्रीय प्रबंधकों को चालकों-परिचालकों से बातचीत कर विश्वास में लेने और जनता को असुविधा में न डालने को लेकर बात करने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ सप्ताह पहले ही निगम के कर्मचारियों को दो महीने का ओवरटाइम जारी किया गया है। इसी महीने के अंत तक एक महीने का ओवरटाइम देने का आश्वासन दिया है।