HRTC driver Sonu saved 40 lives, colleagues gave shoulder, body sent home in bus

40 लोगों की जिंदगी बचा गया HRTC चालक सोनू, साथियों ने दिया कंधा, बस में घर भेजा शव

HRTC driver Sonu saved 40 lives, colleagues gave shoulder, body sent home in bus

HRTC driver Sonu saved 40 lives, colleagues gave shoulder, body sent home in bus

मंडी:एचआरटीसी बस चालक ने 40 सवारों की जान बचा ली, लेकिन खुद की जान नहीं बचा सका. हार्ट अटैक से पहले चालक ने बस रोक ली और फिर चंद मिनट बाद भगवान को प्यार हो गया. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है. यहां पर मंडी जिले के गोहर के नजदीक डडोह गांव के सोहनलाल उर्फ सोनू की हर्ट अटैक से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, मंडी से सराची जा रही बस जब बागा चनोगी पहुंची तो सोहनलाल ने परिचालक से कहा कि बाजू में कुछ दर्द हो रही है. यहां पर चाय पी लेते हैं, फिर आगे चलते हैं. जैसे ही सोहनलाल चालक सीट से नीचे उतरा, उसकी टांगे लड़खड़ाने लगी उसने फट से परिचालक को बुलाया. परिचालक ने सोनू को पकड़कर चाय की दुकान पर ले गया. उसकी बिगड़ती हालत को देखकर उसे साथ लगते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर प्राथमिक चिकित्सा देकर डॉक्टर ने उसे मंडी के लिए रेफर कर दिया था. इस बीच उसे निजी गाड़ी में मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे. रास्ते में एंबुलेंस में शिफ्ट किया और जब अस्पताल पहुंचाया तो उसकी मौत हो गई. रास्ते में ही सोहनलाल अपनी जिंदगी की जंग हार चुका था.

गौरतलब है थुनाग से सराची का रास्ता बहुत ही ढांक भरा रास्ता है. भगवान ना करे कहीं रास्ते में चलते चलते यह हादसा हो गया होता तो कई लोगों की जान चली जाती. चालक सोहनलाल ने अपनी सूझबूझ के चलते जाते जाते 40 लोगों की जिंदगी को बचा ली. सोहनलाल अपने पीछे तीन मासूम बेटियां पत्नी माता-पिता छोड़कर गए हैं. सोनल बहुत ही मिलनसार और हंसमुख किस्म के इंसान थे. उनकी इस तरह से मौत पर पूरे क्षेत्र में दुख की लहर है. पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम,नाचन के विधायक विनोद कुमार, कांग्रेस प्रत्याशी रहे ठाकुर चेतराम जगदीश ठाकुर, हरीश ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है.