चौपाल में एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हुई, ड्राइवर-कंडक्टर घायल
- By Arun --
- Saturday, 24 Jun, 2023
HRTC bus met with an accident in Chaupal, driver-conductor injured
चौपाल:उपमंडल चौपाल में शनिवार को एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में ड्राइवर व कंडक्टर घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक करीब 10 बजे चौपाल से चार किलोमीटर दूर दता मोड़ के समीप एक एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
बस में ड्राइवर व कंडक्टर सवार बताए जा रहे हैं, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। बस चौपाल से 7 से 8 किलोमीटर दूर बमराड लोकल रूट पर चौपाल से जा रही थी।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/bus-hit-by-landslide-in-rajgarh-road-closed-for-last-2-hours