HRTC bus collided with hill after brake failure, 44 passengers injured, big accident averted

ब्रेक फेल होने के बाद पहाड़ी से टकराई एचआरटीसी बस, 44 यात्री घायल, ऐसे टला बड़ा हादसा

HRTC bus collided with hill after brake failure, 44 passengers injured, big accident averted

HRTC bus collided with hill after brake failure, 44 passengers injured, big accident averted

रोहड़ू/शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र के तांगणू से चिड़गाव जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस पहाड़ी से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 44 यात्रियों को चोटें आई हैं। जानकारी के आनुसार बस सुबह 7:00 बजे तांगणू से चिड़गांव के लिए जा रही थी धमवाड़ी पहुंचने से करीब दो किलोमीटर पहले अडकूनी घाट नामक स्थान पर बस की ब्रेक फेल हो गई। चालक ने जैसे ही इस संबंध में यात्रियों को बताया, बस में चीख-पुकार का माहौल बन गया। चालक से तुरंत सूझबूझ का परिचय देते हुए कुछ दूरी पर बस को पहाड़ी के साथ टकराकर रोका। बस के पहाड़ी से टकराने के बाद यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।

गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संदासू में उपचार चल रहा है । कुछ लोगों को रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में 55 लोग स्वार थे। इनमें से 44 को चोटें आईं हैं। कार्यकारी बस अड्डा प्रभारी चिड़गाव विमलेश ने बताया कि चालक की मुस्तैदी से बड़ा हादसा होने से टला है। उन्होंने कहा सभी लोग खतरे से बाहर हैं। नायब तहसीलदार चिड़गाव सौरभ धीमान ने कहा हादसे की सूचना मिलते ही टीम को अस्पताल व घटनास्थल पर भेज दिया गया था।



Loading...