आज है बॉलीवुड के सबसे हैंडसम हंक एक्टर Hrithik Roshan का 49वां बर्थडे, फैंस दे रहे है लाखो शुभकामनाएं
- By Sheena --
- Tuesday, 10 Jan, 2023
Hrithik Roshan is celebrating his 49th birthday.
बॉलीवुड: के दिग्गज अभिनेता और हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आज अपना अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। जी हां आज यानि 10 जनवरी को ऋतिक का जन्मदिन है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने शानदार किरदार और अभिनय से लाखों दर्शकों के दिलों को जीता है। ऋतिक रोशन बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन के बेटे हैं। ऋतिक रोशन ने सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर की थी। वह छह साल की उम्र में पहली बार फिल्म 'आशा' में नजर आए थे। यह फिल्म साल 1980 में आई थी। इसके बाद उन्होंने 'आप के दीवाने '(1980), 'आस-पास' (1981) फिल्म में भी बाल कलाकार के तौर पर काम था। उनके अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया था।
First Debut Movie
ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्मो की शुरुआत बचपन से करदी थी लेकिन उनकी First Debut Movie 'कहो ना... प्यार है' जो की 2000 में आई थी जिससे उन्हें एक अलग पहचान मिली और उनकी पहली फिल्म बहुत हिट साबित हुई। इस फिल्म जिसके लिए उन्होंने Best Actor and Best Male Debut के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। इसके बाद तो मानो जैसे ऋतिक के पास फिल्म की लाइन लग लग गई थी। आपको बतादें कि, ऋतिक रोशन वो सुपरस्टार हैं जो आज भी बड़े परदे पर जब भी आते हैं तो धूम मचा कर जाते हैं ने कहो न प्यार है फिल्म के बाद 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' से लेकर धूम 2, जोधा अकबर, सुपर 30, वॉर, कृष सीरीज, बैंग बैंग, अग्निपथ सहित कई फिल्में ब्लॉकबस्टर इंडस्ट्री को दी है। इसके साथ ही, बहुत काम एक्टर है जो उनके जैसे डांस कर पाए। ऋतिक ने तो अपने डांस से सभी लोगो के दिल में जगहे बनाली।
बचपन में इस बीमारी से थे पीड़ित
ऋतिक को बचपन से ही अभिनय करने का बेहद शौक था लेकिन एक बीमारी के चलते उन्हें कई कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऋतिक को बचपन से ही हकलाने (Stammer) की बीमारी थी। इस बीमारी के चलते ही उनके एक्टिंग करियर पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे। वहीं ऋतिक के पिता राकेश रोशन भी इसके लिए उन्हें डांटते थे। उनका कहना था कि एक्टिंग के लिए साफ बोलना बेहद जरूरी है लेकिन ऋतिक लाइन्स के बीच में ही हकलाने लगते थे। इसके बाद उनके माता-पिता ने उन्हें स्पीच थैरेपी दिलवानी शुरू की थी।
सुजैन खान से की थी Love Marriage
ऋतिक और सुजैन की उम्र में 4 साल का अंतर होने के बावजूद उनके दिल एक-दूसरे के लिए धड़कने लगे थे। ऋतिक और सुजैन ने डेटिंग शुरू कर दी। उस वक्त तक ऋतिक की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' रिलीज़ भी नहीं हुई थी। आपको बतादें कि सुज़ैन ने अपनी पहली डेट पर बिल भरा था क्योंकि ऋतिक के पास पैसे नहीं थे। सुज़ैन की इस बात ने ऋतिक को और भी कायल किया। 'कॉफ़ी विद करण' के एक एपिसोड में सुज़ैन ने खुलासा किया था कि ऋतिक ने उन्हें शादी के लिए कैसे प्रपोज़ किया था। उन्होंने बताया, 'हम दोनों एक शाम कॉफी डेट पर गए थे और जब वह कॉफी पी रही थीं, एंड में उन्हें अपने गिलास में कुछ मिला और वो अंगूठी नहीं थी बल्कि बैंड था। ऋतिक ने मुझसे पूछा कि वो उसके साथ हमेशा रहना पसंद करेंगी?' सुजैन ने भी तुरंत हां कह दी। फिर जनवरी 2000 में ऋतिक रोशन की पहली फिल्म कहो ना प्यार है रिलीज़ हुई, जिसने उन्हें रातो-रात स्टार बना दिया था। ऋतिक ने उसी साल 20 दिसंबर 2000 को सुजैन से शादी कर लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया था। आपको बता दें कि ऋतिक हिंदू हैं और सुजैन मुस्लिम, लेकिन दोनों ने न तो हिंदू तरीके से शादी की न ही निकाह। इस बारे में ऋतिक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'हमने न तो हिंदू रीति-रिवाज़ों से शादी की और न ही निकाह, दरअसल, हम दोनों हमेशा एक चर्च मैरिज चाहते थे। मैंने उन्हें फिल्मों में देखा है! चर्च की शादियां बहुत प्यारी लगती हैं'
शादी से तलाक तक का सफर
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सुजैन खान 28 मार्च, 2006 को अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने और 1 मई 2008 को सुज़ैन ने दूसरे बेटे को जन्म दिया। अपनी 13वीं शादी की सालगिरह से ठीक एक हफ्ते पहले 13 दिसंबर 2013 को ऋतिक रोशन ने सुज़ैन खान के साथ अपने 17 साल के रिश्ते को खत्म करने की अनाउंसमेंट की थी। लगभग एक साल तक अलग रहने के बाद 1 नवंबर 2014 को ऋतिक रोशन और सुजैन खान के तलाक को मुंबई की फैमिली कोर्ट में फाइनल कर दिया गया। हालांकि, दोनों के तलाक की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। भले ही दोनों का तलाक हो गया हो लेकिन अपने बच्चों की खातिर आज भी ऋतिक और सुजैन एक-दूसरे को सपोर्ट करते हुए नज़र आते हैं। खबरों के मुताबिक, ऋतिक आजकल सभा आज़ाद को डेट कर रहे यही और सुनने में आया है की साल के अंत तक शादी भी कर लेंगे। वही सुजैन खान भी अरसलान होनी को डेट कर रही है।