HPCA Stadium Dharamshala Punjab Kings and Delhi team shed sweat

एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला पंजाब किंग्स और दिल्ली की टीम ने बहाया पसीना

HPCA Stadium Dharamshala Punjab Kings and Delhi team shed sweat

HPCA Stadium Dharamshala Punjab Kings and Delhi team shed sweat

 

धर्मशाल: एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में बुधवार शाम सात बजे से होने वाले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच से पूर्व दोनों टीमों ने मंगलवार को अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे धर्मशाला स्टेडियम पहुंची पंजाब किंग्स की टीम ने अभ्यास सत्र की शुरूआत वॉर्मअप से की। इसके बाद पंजाब टीम के गेंदबाज नाथन एलिस, कगिसो रबाड़ा और अर्शदीप सिंह ने पंजाब टीम के बल्लेबाजों को अभ्यास करवाते दिखे। उधर, शाम छह बजे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने भी अभ्यास किया।

धर्मशाला स्टेडियम में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर, फिलिप शॉल्ट को दिल्ली के गेंदबाज अभ्यास करवाते नजर आए। 19 हजार दर्शक क्षमता वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 10 साल बाद बुधवार को आईपीएल मैच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ टकराएगी। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब की टीम को हर हाल में जीतना होगा। शिखर की कप्तानी में पंजाब और वार्नर की अगवाई में दिल्ली कैपिटल की टीम मैदान में उतरेगी।

शिखर धवन ने खड़ौता की पहाड़ियों में उठाया लुत्फ

पंजाब किंग्स टीम के कप्तान शिखर धवन ने भी धर्मशाला के खड़ौता की पहाड़ियों में अपने साथी खिलाड़ियों के संग घूमने का खूब लुत्फ उठाया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किए गए वीडियो में शिखर अपनी टीम सहयोगियों के साथ पहाड़ियों में घूमने का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं।

टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अभी है मौका : बसीम जाफर

पंजाब टीम के बेटिंग कोच बसीम जाफर ने कहा कि पंजाब टीम के पास प्लेआफ में स्थान बनाने का अभी मौका है। धर्मशाला में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ा है। अभी हमारा फोक्स बुधवार को होने वाले मैच पर है।

हमारा एजेंडा रहेगा कि यह मैच बड़े अंतर के साथ जीता जाए। टीम के अगले दो मैच होम ग्राउंड में ही हैं, इसका लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा। पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच की रणनीति तैयार की जाएगी।

ऋषभ पंत की खली टीम को कमी : अगरकर

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम के गेंदबाजी कोच अजीत अगरकर ने कहा कि हालांकि हमारी टीम प्ले आफ से बाहर हो चुकी है, लेकिन अगले दो मैचों में अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने के लिए पूरी मेहनत के साथ उतरेगी। धर्मशाला में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत का इस बार टीम में न होना बहुत नुकसानदेय रहा है। हालांकि टीम प्रबंधन की ओर से नए नए चेहरों एवं खिलाड़ियों को अवसर दिया, लेकिन कोई भी खिलाड़ी ऋषभ पंत का स्थान नहीं ले पाया।