इस दिवाली घर के पर्दो को रखे ऐसे साफ, फैब्रिक नहीं होगा खराब
- By Sheena --
- Thursday, 15 Sep, 2022
How To Wash Net Curtain At Home
जैसे की आप सबको पता है की दिवाली आने वाली है और घरो की साफ-सफाई करना, रंग करना और पंखे-पर्दे साफ करना ये सब लगा रहता है। हम सभी अपने घर को सजाते समय पर्दों का इस्तेमाल अवश्य करते हैं। खिड़की व दरवाजों के साइज व होम इंटीरियर को ध्यान में रखकर पर्दो का चयन किया जाता है। कुछ लोग अपने घर को एक डिफरेंट लुक देने के लिए नेट के पर्दों का इस्तेमाल करते हैं और वह नेट फैब्रिक के पर्दे इस्तेमाल करते है जिससे घर की Look देखने में बेहद ही स्टनिंग लगे और ऐसे में नेट पर्दो की सफाई में थोड़ा ज्यादा सोचना पड़ता है क्योंकि जो पर्दे नेट के होते है उन्हें धोने के लिए बहुत जद्दो -जहद करनी पड़ती है। अगर आपके घर में भी नेट के पर्दे हैं तो उसे धोने के लिए यह तरीका आसान तरीका मिल गया है। आइए जानते है ऐसा कौनसा तरीका है जिससे नेट के पर्दो की सफाई अच्छी होगी और नुकसान से बचेंगे।
नेट के पर्दो को Hot water से धोये
नेट के पर्दे बेहद ही हल्के होते हैं। इनकी सुंदरता को बरकरार रखने के लिए हमे इन्हें गर्म पानी से धोना चाहिए। एक टब को साबुन के पानी से भरें जिसका तापमान 30 डिग्री से अधिक न हो और उसमें पर्दा रख दें। कुछ वक्त के लिए नेट पर्दो (net curtain cleaning) को टब में छोड़ दें, अब तो आपको इसे 10 से 15 मिनट के लिए वहीं रख दें। इसके बाद आप पर्दों पर मौजूद किसी भी गंदगी या धूल को धीरे से रगड़ कर या स्क्रब करके साफ कर लें। हालांकि यह ध्यान रखें कि आप इसे ज्यादा जोर से स्क्रब न करें या फिर स्क्रब करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करने से बचें, नहीं तो आप कपड़े को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब आप पर्दों को साफ करने के बाद उसे पानी बदलकर अच्छी तरह से धो लें। आप दो से तीन बार इस प्रोसेस को दोहराएं ताकि पर्दों में साबुन ना रह जाए। इसके अलावा, एक बार आप अपने पर्दे के प्रत्येक कोने को ध्यान से देखें, जिससे आपको यह पता चलेगा कि क्या आपका कोई पर्दा गंदा तो नहीं रह गया है।
पर्दे को ना मोड़े
नेट को पर्दो को पानी से धोने के बाद इन्हे कभी ज़ोर ने न निचोड़े और न ही मोड़े क्योंकि यह उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। आप उसे बेहद ही धीरे से निचोड़ने की कोशिश करें ताकि पुराना पानी उनमें से गंदगी और धूल के साथ निकल जाए। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि पर्दों को क्रीज़ न करें।
टम्बल ड्राई करने से बचें
अन्य कपड़ों के विपरीत, आपको अपने नेट के पर्दों को टम्बल ड्राई करने की आवश्यकता नहीं है। सुखाने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बस उन्हें अपने रॉड पर लटका दें। इसके अलावा, आप टॉवल की मदद से भी पर्दे पर मौजूद अतिरिक्त पानी को निचोड़ सकती हैं।
रखें यह भी ध्यान
यकीनन आपने नेट के पर्दों को साफ करने के लिए काफी समय नष्ट किया है, तो बेहतर होगा कि आप इसे कम से कम एक सीजन के लिए लटका कर रखें। हालांकि, उन्हें फिर से लटकाने से पहले, अपनी खिड़कियों को अच्छी तरह से साफ करें, ताकि पर्दे भी जल्दी से दोबारा गंदे ना हों।