साइबर क्राइम से कैसे बचें? ये 15 Tips आपके लिए- How to Safe from Cyber Crime

साइबर क्राइम से कैसे बचें? ये 15 Tips आपके लिए- How to Safe from Cyber Crime

How-to-Safe-from-Cyber-Crim

How to Safe from Cyber Crime

How to Safe from Cyber Crime:  अब ठग भी एडवांस हो गए हैं| इसलिए ज्यादातर ये अब जमीनी स्तर पर ठगी करने का खतरा मोल नहीं लेते| ये अब टेक्निकल ठगी करते हैं यानि मोबाइल और कंप्यूटर के जरिये लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और इसे ही कहते हैं साइबर क्राइम|

आजकल के दिनों में साइबर क्राइम के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है| साइबर क्राइम का जाल पूरे देश में फैला हुआ है और आयेदिन देश के विभिन्न हिस्सों से साइबर क्राइम कई मामले उजागर होते हैं| इधर इस बीच पुलिस एक्शन भी लेती नजर आती है मगर साइबर क्राइम का नेटवर्क ज्यों का त्यों चलता रहता है|

फिलहाल, एक बात आप याद रखिये कि अगर आप साइबर क्राइम नेटवर्क का निशाना हैं तो खुद आप ही इस नेटवर्क के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार भी हैं| वो ऐसे कि यदि आप जागरूक हों जाएं और सावधानी दिखाएं तो आप साइबर क्राइम नेटवर्क के निशाने से बच सकते हैं|

ये 15 Tips आपके लिए- How to Safe from Cyber Crime

  1. अंजान नंबर से आये फोन पर आप किसी भी तरह की पर्सनल और विशेष जानकारी शेयर न करें, यहां तक कि जान-पहचान वालों से भी अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें.
  2. बैंक की जानकारी मांगने के लिए कभी भी बैंक से फोन नहीं आता है. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बारे में कभी कोई बैंक अधिकारी नहीं पूछता. कोई फोन करे तो झांसे में न आएं
  3. अंजान नंबर से वीडियो कॉलिंग भी सतर्क होकर उठायें.
  4. मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आये किसी भी तरह के अंजान लिंक पर क्लिक न करें, मैसेज का रिप्लाई देने से भी बचें
  5. सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक सहित कई अन्य प्लेटफार्म पर ऐसे ही किसी भी प्रकार के लिंक को खोलने की कोशिश न करें. यहां आपको लालच भरे मैसेज के साथ लिंक ओपन करने को कहा जाता है. इससे बचें.
  6. ऑनलाइन कहीं कुछ फार्म भर रहे हैं तो पर्सनल जानकारी देने से पहले वहां की पूरी जांच कर लें.
  7. ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने, जॉब्स देने की बात आजकल खूब की जाती है. इसे लेकर सतर्क रहें. आप फंस सकते हैं.
  8. ध्यान रहे कि किसी भी प्रकार का ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है.
  9. मोबाइल पर ऐसी कोई एप्लिकेशन डाउनलोड न करें जिस पर निजी जानकारी मांगी जा रही हो. अगर जरुरत है तो उस एप्लिकेशन की पूरी जांच करें और उसे उतनी ही परमिशन दें जितनी ठीक हो.
  10. आप जब भी इंटरनेट संबंधी कोई काम करें खासकर पर्सनल डाक्यूमेंट्स और पैसे से जुड़ा हुआ तो बेहद होशियार रहकर करें. पैसों के लेनदेन संबंधी एप्स का उपयोग सतर्क होकर करें.
  11. गूगल पर जाकर हेल्पलाइन खोजते समय भी सावधानी रखें. दिक्कत दूर होने की वजाय आपकी दिक्कत और बढ़ सकती है.
  12. ठगों ने गूगल पर हेल्पलाइन के रूप में अपने नंबर्स और इमेल्स दे रखे हैं| आप जान नहीं पाते हैं और इनका उपयोग कर ठगी का शिकार हो जाते हैं.
  13. समय-समय पर मोबाइल का पासवर्ड और अपने सोशल मीडिया के पासवर्ड बदलते रहें.
  14. ठग व्हाट्सएप्प, फेसबुक सहित कई अन्य प्लेटफार्म पर आपकी क्लोन प्रोफाइल बना सकते हैं. इनपर नजर रखें.
  15. अगर आप हैकर्स का निशाना बनते हैं तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें.