बारिश की वजह से लकड़ी के गेट में लगने वाली फफूंदी से इन टिप्स की मदद से ऐसे पाएं छुटकारा
- By Sheena --
- Friday, 21 Jul, 2023
How To Remove Mold From Wood
How To Remove Mold From Wood: मानसून अक्सर बारिशो की वजह से घर के दरवाजे और खिड़किया आदि भीगने से फफूंदी लग जाती है। बार-बार बारिश का पानी पड़ने की वजह से लकड़ी के गेट में फफूंदी का दाग लग जाता है, जिसकी वजह से गेट सड़ने लगता है। इस फफूंदी की समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है बस इसके लिए हमे ये टिप्स फॉलो करने होंगे। इस खबर के माध्यम से हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके लकड़ी के गेट में लगे फफूंदी के दाग को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं।
मानसून में लकड़ी के गेट को बचाने का पहला टिप्स
मानसून में लकड़ी के गेट पर बार-बार पानी पड़ता है और खराब होने का डर रहता है तो आप प्लास्टिक का इस्तेमाल करके उसे बचा सकते हैं। इसके लिए आपको बड़े प्लास्टिक की जरूरत पड़ेगी। प्लास्टिक लेने के बाद गेट पर लगाकर टेप या किसी अन्य चीज से अच्छे से चिपका दें। प्लास्टिक को पूरे मानसून में ऐसे ही छोड़ दें। इससे बारिश के पानी से गेट को कोई नुकसान नहीं होगा।
बेकिंग सोडा से फफूंदी का दाग साफ करें
किचन टाइल्स, बाथरूम टाइल्स, कपड़े, जूते आदि कई चीजों से निशान या फफूंदी के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि मानसून में लकड़ी के गेट पर लगे फफूंदी के दाग को भी हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप-
सबसे पहले एक बर्तन में 3-4 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
1.अब इसमें 1/2 कप पानी को डालकर मिक्स कर लें।
2.इसके बाद मिश्रण में क्लीनिंग ब्रश को डुबोकर फफूंदी के दाग पर अच्छे से रगड़कर साफ कर लें।
3.दाग को साफ करने के बाद फ्रेश कपड़े से पोंछ लें।
अमोनिया पाउडर से फफूंदी का दाग साफ करें
लकड़ी के फर्नीचर में लगे फफूंदी के दाग को आसानी से साफ करने के लिए अमोनिया पाउडर भी एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसके इस्तेमाल से जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
सबसे पहले एक बर्तन में 2-3 चम्मच अमोनिया पाउडर को डालें।
1.इसके बाद इसमें 1 कप पानी को डालकर मिक्स कर लें।
2.इसके बाद मिश्रण को हल्का गर्म करें और मिश्रण में ब्रश को डुबोकर दाग को साफ कर लें।
3.साफ करने के बाद गेट को कपड़े से साफ कर लें।
लकड़ी के गेट में लगे फफूंदी के दाग को हटाने के अन्य टिप्स
बेकिंग सोडा और अमोनिया पाउडर के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से लकड़ी के गेट में लगे फफूंदी के दाग को हटा सकते हैं। नींबू और नमक का मिश्रण, सिरका और ब्लीच पाउडर के इस्तेमाल से भी फफूंदी के दाग को साफ कर सकते हैं।