How To Recover Back Muscle Cramps and Pain with this Oil 
BREAKING
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये

Back Pain: मांसपेशियों में ऐंठन व दर्द से परेशान हैं तो इन तेलों से करें मसाज, जल्द मिलेगा आराम

How To Recover Back Muscle Cramps and Pain with this Oil 

How To Recover Back Muscle Cramps and Pain with this Oil 

Recover Back Muscle Cramps and Pain: आजकल की बोझ भरी ज़िंदगी ने इंसान को थका कर रख दिया है। लोगों को 40 साल की उम्र के बाद मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान होने लग गई हैं। लड़का हो या लड़की, कम उम्र में ही लोगों को इस दर्द का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह एक नहीं बल्कि कई हो सकती है जैसे कि गलत पोजिशन में लगातार बैठना, मांसपेशियों में चोट या हड्डियों के कमजोर होने जैसे कारणों से भी पीठ दर्द हो सकता है। तो ऐसे में लोग अपने दर्द से निजात पाने के लिए डॉक्टर से तरह-तरह के सुझाव व् दवाईयां लेने लग जाते है। पर ये जरूरी है कि ऐसे दर्द से छुटकारा पाने के लिए कुछ बढ़िया किस्म के तेल से मालिश करने से भी आराम मिल सकता है। तो ये जरूरी है आपको इन तेलों की मदद से बैक पेन से आराम मिल सकता है। 

 

क्या आप भी नाखून चबाते है तो अब हो जाएं सावधान! हो सकता है गंभीर नुकसान

 

नीलगिरी का तेल
नीलगिरी के तेल में एनाल्जेसिक और सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो मांसपेशियों के दर्द और ऐंठन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसमें शीतलन प्रभाव भी होता है, जो सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।

नीलगिरी तेल के फायदे और नुकसान - Eucalyptus Oil (Nilgiri Tel) Benefits and  Side Effects in Hindi

सरसों का तेल
सरसों का तेल कमर व पीठ दर्द में काफी राहत देता है। रोज नहाने से पहले सरसों के तेल को गर्म करके गुनगुना कर लें और 10 मिनट मसाज करें। इसके बाद ही स्नान करें। सरसों के तेल में आप अजवाइन का तेल भी मिला सकते हैं।

महंगा पड़ेगा तड़का! सरसों तेल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 लीटर का भाव पहुंचा  250 रुपए, जानें वजह | Zee Business Hindi

पेपरमिंट ऑयल
पेपरमिंट ऑयल में मेन्थॉल होता है, जिससे मसाज करने पर मांसपेशियों पर ठंडा प्रभाव होता है। इससे भी मांसपेशियों के दर्द और ऐंठन से राहत मिलती है। पेपरमिंट ऑयल में एनाल्जेसिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।

Health benefits of peppermint oil in hindi | Peppermint Oil Benefits: सेहत  से लेकर त्वचा की समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है, पिपरमिंट ऑयल |  Patrika News

लैवेंडर तेल
लैवेंडर तेल से मालिश करने पर भी जल्द आराम मिलता है। यह मांसपेशियों के तनाव को दूर करने में मदद करता है। मांसपेशियों में ऐंठन भी जल्द दूर हो जाती है।

5 benefits of lavender oil - रहना है कूल और रिलैक्‍स, तो ट्राय करें लेवेंडर  ऑयल