Suji Paratha Recipe: कभी आपने बनाया है सूजी का परांठा ? अगर नहीं तो यहां देखें इसको बनाने का तरीका, सभी करेंगे पसंद
- By Sheena --
- Sunday, 30 Jul, 2023
How To Make Suju Parantha See Here Recipe
Suji Paratha Recipe: सुबह के नाश्ते में परांठे भारतीय भोजन का अहम हिस्सा हैं। आलू के परांठे, गोभी के परांठे और मूली के परांठे तो आम बनाते ही है लोग। कुछ नया ट्राई करने के लिए भी लोग पनीर परांठा, Egg परांठा आदि भी बनाते है। नाश्ते में जिसकी जैसी पसंद है उसे वैसे ही परांठे पसंद है। और ये बहाना तो Sunday के दिन न चाह कर भी चलता है। लेकिन कभी अपने अपने घर में सूजी के परांठे बनाएं है ? ये सोच कर कुछ अजीब तो लगा ही होगा आपको। जी हां, सूजी का पराठा लंच या डिनर किसी भी वक्त बनाकर खाया जा सकता है। इसको बनाना भी आसान है और इसके लिए आपको ये रेसिपी जरूरी देखनी चाहिए, फिर आप भी इसे घर पर बना सकते है।
सूजी परांठा बनाने के लिए जरूरी है ये सामग्री
सूजी (रवा) – 1 कप
गेहूं आटा – 1/2 कप
अजवाइन – 1/4 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
अदरक पेस्ट – 1/2 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 2 टेबलस्पून
कश्मीरी लाल मिर्च – 1/4 टी स्पून
तेल – जरूरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार
पढ़े सूजी पराठा बनाने की विधि
लंच या डिनर में सूजी पराठा बनाकर खाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक कड़ाही लें और उसमें 2 कप पानी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें। पानी में 1 चम्मच तेल और 1/4 टी स्पून नमक डालकर पानी को उबलने दें। जब पानी में उबाल आ जाए तो फ्लेम धीमी कर दें और थोड़ा-थोड़ा करते हुए सूजी को पानि में डालें। बड़े चम्मच की मदद से सूजी को चलाते भी जाएं, जिससे सूजी में किसी तरह की गांठ न रह जाए। इस तब तक मिलाएं जब तक कि सूजी पूरा पानी न सोख ले।
सूजी (रवा) जब तक नरम और रोएंदार न हो जाए, इसे तब तक पकाएं। जब सूजी ठीक से पक जाए तो गैस बंद करें और मिश्रण को एक बाउल में ट्रांसफर कर लें और ठंडा होने दें। जब सूजी हल्की गर्म रह जाए तो उसमें गेहूं का आटा, जीरा पाउडर, अजवाइन, लाल मिर्च समेत अन्य सभी चीजें डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.अब तैयार मिश्रण को 5 मिनट तक अच्छी तरह से गूंथते हुए डो तैयार कर लें।
अब एक नॉनस्टिक तवे को मीडियम आंच पर गर्म करने रख दें। इस बीच तैयार आटे से समान अनुपात की लोइयां बना लें। एक लोई लें और उसे बेलकर पराठा तैयार करें। जब तवा गर्म हो जाए तो पराठा तवे पर डालकर सेकें। कुछ देर बाद पराठा पलटें और उसके ऊपर ओर किनारों पर तेल डालें और फैलाएं। पराठे को दबाते हुए कुरकुरा और सुनहरा होने तक सेकें। इसी तरह सारे सूजी के पराठे तैयार करें। इन्हें सब्जी, दाल या रायते के साथ सर्व करें।