PAN Aadhaar Linking: अगर अपने पैन कार्ड को Deactivate होने से बचाना है तो 31 मार्च से पहले करना होगा ये काम
- By Sheena --
- Thursday, 23 Feb, 2023
How to link your aadhaar card with pan card ?
PAN Aadhaar Linking: जितना ही आधार कार्ड जरूरी है उतना ही पैन केयर भी जरूरी है और इसका इस्तेमाल पहचान और वित्तीय लेनदेन के लिए भी किया जाता है। अगर आप भी पैन कार्ड इस्तेमाल करते है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अब 31 मार्च 2023 तक अपने स्थायी खाता संख्या (पैन) को आधार कार्ड नंबर से जोड़ने जरूरी है। अगर आप इस डेडलाइन से पहले अपने पैन को आधार के साथ लिंक नहीं करेंगे तो आपके पैन कार्ड को डीएक्टीवेट (Deactivate) कर दिया जाएगा।
पड़ सकता ही जुर्माना
अगर किसी व्यक्ति ने डेडलाइन से पहले आधार पैन लिंक न करवाया तो इसके लिए उसे 1,000 रुपये का जुर्माना पड़ सकता है।आयकर विभाग का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पैन कार्ड है तो इसके लिए 6 महीने की न्यूनतम सजा और 10 हजार रुपये का न्यूनतम जुर्माना है। आयकर अधिनियम की धारा 139AA प्रदान करती है कि प्रत्येक व्यक्ति जिसे 1 जुलाई, 2017 को पैन आवंटित किया गया है, और जो आधार संख्या प्राप्त करने के लिए पात्र है, वह बाद वाले को निर्धारित प्रपत्र और तरीके से सूचित करेगा। दूसरे शब्दों में ऐसे व्यक्तियों को आयकर विभाग के अनुसार निर्धारित तिथि (31.03.2022 बिना शुल्क भुगतान के और 31.03.2023 निर्धारित शुल्क भुगतान के साथ) से पहले अपने आधार और पैन को अनिवार्य रूप से लिंक करना होगा।
कैसे करें आधार पैन लिंक ?
1.सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग पर जाना पड़ेगा
2.अब आपको बाईं तरफ क्विक लिंक का ऑप्शन मिलेगा
3.यहां लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करें
4.इसके बाद PAN-Aadhaar नंबर सब्मिट करें
5.अब आपको OTP भेजा जाएगा
6.OTP दर्ज करते ही आधार-पैन लिंक हो जाएगा
7.आधार पैन लिंक का स्टेटस https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर चेक करें
8.अब Quick Links पर जाकर Link Aadhaar पर जाएं
9.यहां हाइपरलिंक होगा यहां स्टेटस जानने क्लिक कीजिए
10.हाइपरलिंक पर क्लिक करने के बाद आपको PAN और आधार कार्ड की डीटेल भरनी होगी
11.अब View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें
12.क्लिक करने के बाद पैन और आधार के लिंक का स्टेटस पता चलेगा